मृत भी ले रहे सामाजिक सुरक्षा पेंशन

24 हजार लोग फर्जी तरीके ले रहे पेंशन, डाटा तैयार करने के दौरान हो रहा खुलासा बिहारशरीफ : पेंशन के लिए बुजुर्ग से लेकर विधवा होने का भी स्वांग लोग रचा लेते हैं. सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा लाभुकों का डाटा तैयार कराये जाने के क्रम में वास्तविक लाभुकों की संख्या निरंतर घटती गयी. हालांकि विभाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2016 6:10 AM
24 हजार लोग फर्जी तरीके ले रहे पेंशन, डाटा तैयार करने के दौरान हो रहा खुलासा
बिहारशरीफ : पेंशन के लिए बुजुर्ग से लेकर विधवा होने का भी स्वांग लोग रचा लेते हैं. सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा लाभुकों का डाटा तैयार कराये जाने के क्रम में वास्तविक लाभुकों की संख्या निरंतर घटती गयी. हालांकि विभाग की मानें तो वास्तविक संख्या अभी और कम हो सकती है, क्योंकि अभी भी 50 फीसदी लाभुकों ने आधार नंबर नहीं दिया है. कुछ माह पहले तक जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशन लेनेवाले लाभुकों की संख्या दो लाख 32 हजार थी.
डाटा संग्रह, बैंक खाता व सेल्फ शपथपत्र लिये जाने के बाद लाभुकों की संख्या दो लाख आठ हजार पर आकर रुक गयी है. विभाग का भी मानना है पैसे का भुगतान करने का जो प्रावधान था, उसके अनुसार हर प्रखंड व निकाय को रुपये लाभुकों की संख्या के आधार पर दिये जाते थे. निचले स्तर पर कर्मी और प्रतिनिधि के द्वारा पहचान करके राशि का भुगतान किया जाता था. विभाग का यह भी मानना है कि मरने वाले लाभुकों का नाम कई साल से नहीं हटाया जा सका है. बहरहाल लाभुकों की संख्या घटना संदेह का कारण तो बन रहा है.
फर्जी तरीके से पेंशन के भुगतान के आरोप में नगर निगम क्षेत्र के दो वार्ड पार्षद शक के दायरे में पहले ही आ चुके हैं. कई साल पहले स्थानीय एसडीओ द्वारा थाने में मामला भी दर्ज कराया गया था. इसी प्रकार इस्लामपुर प्रखंड के कई गांव के लोगों द्वारा पेंशन लिये जाने का मामला प्रकाश में आया हैं, जिसकी जांच जारी. सामाजिक सुरक्षा की सहायक निदेशक गायत्री कुमारी ने बताया कि लाभुकों की संख्या घटी है. इसके कई कारण हैं. डीबीटील योजना से राशि जब मिलने लगेगी, तो फर्जी लाभुक स्वयं ही छंट जायेंगे. लाभुकों से इसी को लेकर आधार नंबर लिया जा रहा है. आधे लाभुकों ने अभी तक आधार भी नहीं जमा कराया है.
सहमति पत्र नहीं देनेवालों की बंद होगी पेंशन : सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों का डाटा अब तक जमा नहीं करनेवाले पंचायत सचिवों पर कार्रवाई की जायेगी. विभाग द्वारा बार-बार आदेश देने के बाद कई पंचायत सचिव द्वारा अब तक डाटा नहीं जमा किया गया है. ऐसे लोगाें को डाटा जमा करने को कहा गया है. लाभुकों का बैंक खाता, आधार नंबर के साथ पूरा विवरण जमा करना होगा, तभी आगे पेंशन की राशि का भुगतान किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version