मुखिया पूनम की हत्या का अभियुक्त पप्पू गिरफ्तार
बिहारशरीफ : हरनौत प्रखंड की कोलावां पंचायत की नवनिर्वाचित मुखिया पूनम देवी हत्याकांड के मुख्य अभियुक्तों में से एक पप्पू सिंह को एसटीएफ की टीम ने मंगलवार को धर दबोचा. गिरफ्तारी नरसंडा-तेलमर रोड से हुई. नालंदा पुलिस के लिए यह गिरफ्तारी एक बड़ी सफलता है. पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने बताया कि 10 जून, 2016 […]
बिहारशरीफ : हरनौत प्रखंड की कोलावां पंचायत की नवनिर्वाचित मुखिया पूनम देवी हत्याकांड के मुख्य अभियुक्तों में से एक पप्पू सिंह को एसटीएफ की टीम ने मंगलवार को धर दबोचा. गिरफ्तारी नरसंडा-तेलमर रोड से हुई. नालंदा पुलिस के लिए यह गिरफ्तारी एक बड़ी सफलता है. पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने बताया कि 10 जून, 2016 को चुनावी रंजिश एवं हार-जीत को लेकर कोलावां पंचायत की नवनिर्वाचित मुखिया पूनम देवी की अपराधियों ने दिन-दहाड़े चंडी थाना क्षेत्र के कोयल बिगहा मोड़ के समीप एनएच 30 ए पर उस समय हत्या कर दी थी, जब वह हरनौत बाजार से बाइक पर सवार होकर घर लौट रही थीं.
इस संबंध में चंडी थाना में कांड संख्या 174/16 दर्ज किया गया था. घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए हिलसा एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती एवं सदर एसडीपीओ सैफुर रहमान के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था.
हत्याकांड के दो अन्य अभियुक्तों बलिराम गोप उर्फ बल्ली गोप एवं संतोष यादव को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था. इस कांड के अभियुक्त पप्पू सिंह की गिरफ्तारी के लिए टीम व एसटीएफ लगातार प्रयास कर रही थी. इसी क्रम में मंगलवार को कुख्यात पेशेवर अपराधी व कांड का अभियुक्त कोलावां गांव निवासी स्व राजेंद्र सिंह के पुत्र पप्पू सिंह को एसटीएफ टीम के सहयोग से नरसंडा-तेलमर रोड से गिरफ्तार किया गया.
पुलिस अधीक्षक बताया कि कुख्यात अपराधी पप्पू सिंह के द्वारा पूर्व में भी कई हत्या व संगीन अपराध किये गये हैं. उस पर विभिन्न थानों में 18 आपराधिक मामले दर्ज है. इसकी गिरफ्तारी के लिए बिहार सरकार द्वारा 50 हजार रुपये इनाम की घोषणा की गयी है.