आजमीने हज पर जाने वालों को दी गयी ट्रेनिंग

हज यात्रा के पहले की दी गयी जानकारी मदरसा अजीजिया में प्रशिक्षण का आयोजन बिहारशरीफ : स्थानीय भरावपर स्थित मदरसा अजीजिया में बुधवार को आजमीने हज पर जाने वाले यात्रियों के प्रशिक्षण व टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस वर्ष नालंदा से हज यात्रा पर करीब 134 लोग जा रहे हैं. हज पर जाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2016 1:39 AM

हज यात्रा के पहले की दी गयी जानकारी

मदरसा अजीजिया में प्रशिक्षण का आयोजन
बिहारशरीफ : स्थानीय भरावपर स्थित मदरसा अजीजिया में बुधवार को आजमीने हज पर जाने वाले यात्रियों के प्रशिक्षण व टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस वर्ष नालंदा से हज यात्रा पर करीब 134 लोग जा रहे हैं.
हज पर जाने वाले इन लोगों को हज यात्रा के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां व नियम बताये गये. सरकार की तरफ से हज पर जाने वाले सभी यात्रियों के लिए टीकाकरण का आयोजन किया गया. सोगरा वक्फ स्टेट,बिहारशरीफ के द्वारा इसका आयोजन किया गया. इमारते शरिया फुलवारीशरीफ पटना के मुफ्ती सोहैल अहमद कादरी ने लोगों को प्रशिक्षण दिया.
प्रशिक्षण के दौरान मुफ्ती साहब ने हज यात्रा के हरेक पहले की बारीकी से जानकारी दी और हज पर जाने वालों को कार्यक्रम से अागाह किया. सोगरा वक्फ स्टेट के मोतवल्ली जनाव हाजी एसएम शरफ ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता की. मदरसा अजीजिया के प्राचार्य मुफ्ती अब्दुल्ला खालिद साहब जिला के हर यात्रियों के ट्रेनर की भूमिका निभायी.
इस मौके पर सोगरा वक्फ स्टेट के नायब मोतवल्ली जनाब अब्दुल हज साहब, मदरसा अजीजिया के सभी शिक्षक, सोगरा वक्फ स्टेट के सभी कर्मी मौजूद थे. इस प्रशिक्षण सह टीका करण कार्यक्रम करीब 400 लोगों ने शिरकत की. इस अवसर पर गुलाम रसूल इसलाही,मौलाना नुमताज कासमी, हकीम अब्दुल रसीद, हाजी खालिद आलम भट‍्ट, सैयद आबिद अली, सैयद गजाली,कलीमुल्ला खां आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version