प्रशासन कर्तव्यों का करें पालन: विधायक
24 घंटे के अंदर अपराधियों पर कार्रवाई हो हिलसा में भीषण चोरी की घटना पर पीड़ित से मिले विधायक हिलसा : मंगलवार की रात हिलसा शहर के थाना के महज कुछ दूरी पर हुई एक इलेक्ट्रोनिक्स दुकान में भीषण चोरी की घटना की खबर सुन कर पहुंचे हिलसा विधायक शक्ति सिंह यादव ने पीड़ित दुकानदार […]
24 घंटे के अंदर अपराधियों पर कार्रवाई हो
हिलसा में भीषण चोरी की घटना पर पीड़ित से मिले विधायक
हिलसा : मंगलवार की रात हिलसा शहर के थाना के महज कुछ दूरी पर हुई एक इलेक्ट्रोनिक्स दुकान में भीषण चोरी की घटना की खबर सुन कर पहुंचे हिलसा विधायक शक्ति सिंह यादव ने पीड़ित दुकानदार को धैर्य बंधाते हुए कहा कि इस वारदात में अपराधी पुलिस को एक बड़ी चुनौती के रूप में घटना को अंजाम देने की हिम्मत जुटाया है. कहा बिहार में कानून का राज्य स्थापित है. पुलिस प्रशासन अपने कर्तव्य का निर्वहन निष्ठा पूर्वक पालन करे. लापरवाह पदाधिकारियों को सरकार किसी भी कीमत में बरदाश्त नहीं करेगी. उन्होंने उपस्थित थानाध्यक्ष को कहा कि आपकी सुरक्षा तंत्र की लापरवाही की वजह से इस घटना को आराम से चोरों ने दिया.
घटनास्थल से सौ मीटर की दूरी पर स्थित थाना को भनक नहीं लगना यह सुरक्षा व्यवस्था की लापरवाही बयां करता है. उन्होंने कहा कि इस चोरी की घटना में संलिप्त अपराधियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर कार्रवाई करने का सख्त निर्देश दिया. जनता के साथ किये गये वादे को हर हालत में पूरा किया जायेगा. उन्होंने यह भी कहा कि निर्दोष फंसे नहीं और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो. शहर के विभिन्न मार्गों पर पुलिस गश्ती बढ़ाने का निर्देश दिया. इस मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष नवल यादव, आशुतोष कुमार, डाॅ शैलेंद्र प्रसाद, संजय प्रसाद आदि मौजूद थे.