वेंटिलेटर से घुस कर दुकान से 65 हजार रुपये की चोरी
लहेरी थाने के सोहनकुआं स्थित मुस्कान मोबाइल सेंटर में हुई घटना दुकानदार ने दर्ज करायी अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी बिहारशरीफ : शहर के लहेरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोहनकुआं मोहल्ले में स्थित एक मोबाइल की दुकान से चोरों ने मंगलवार की रात में नकद 25 हजार एवं 40 हजार के नये मोबाइल ले भागे. […]
लहेरी थाने के सोहनकुआं स्थित मुस्कान मोबाइल सेंटर में हुई घटना
दुकानदार ने दर्ज करायी अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी
बिहारशरीफ : शहर के लहेरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोहनकुआं मोहल्ले में स्थित एक मोबाइल की दुकान से चोरों ने मंगलवार की रात में नकद 25 हजार एवं 40 हजार के नये मोबाइल ले भागे.
इस संबंध में पीड़ित दुकानदार हरगावां के मनोज कुमार ने चोरों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दुकान के शटर के ऊपर स्थित वेंटिलेटर के सहारे चोर दुकान में प्रवेश कर गये और मोबाइल एवं नकद लेकर उसी रास्ते से फरार हो गये. पीड़ित दुकानदार ने बताया कि करीब दो साल पहले सोहनकुआं मोहल्ले में मुस्कान मोबाइल सेंटर के नाम से दुकान खोली थी.
मंगलवार की संध्या करीब साढ़े नौ बजे दुकानदार अपनी दुकान बंदन कर उसी मोहल्ले में अपने कियाये के मकान में चला गया था. बुधवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे दुकान खोलने पहुंचा.
दुकान का शटर जैसे लगा कर गया था, वैसा ही था. शटर खोल कर जब दुकानदार अंर गया तो दुकान में बिक्री के लिए रखे सारे नये मोबाइल गायब था. जिस रैक पर मोबाइल रखा था, वह खाली पड़ा था.
मोबाइल के सारे डब्बे दुकान में ही फेंके मिले. मनोज ने इस चोरी की घटना की जानकारी लहेरी थाने को दी. चोरी गये सामानों को सेल के पैसे व मोबाइल, काउंटर में रखे मंगलवार को सेल के पसै करीब 25 हजार शामिल हैं. इस संबंध में दुकानदार ने अज्ञात चोरों की खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. लहेरी के थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.