बीडीओ का एक दिन का वेतन कटा
कार्रवाई. डीएम की अध्यक्षता में हुई समीक्षात्मक बैठक सामाजिक सुरक्षा पेंशन के कार्यों की समीक्षा की गयी बिहारशरीफ : पेंशन,छात्रवृत्ति समेत अन्य योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थी को दिये जायेंगे. डीबीटीएल के तहत खाते में रुपये को हस्तांरित किये जायेंगे. इसी को लेकर लाभुकों के खाते को एकत्र कर सत्यापन कराया जा रहा है. सत्यापन […]
कार्रवाई. डीएम की अध्यक्षता में हुई समीक्षात्मक बैठक
सामाजिक सुरक्षा पेंशन के कार्यों की समीक्षा की गयी
बिहारशरीफ : पेंशन,छात्रवृत्ति समेत अन्य योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थी को दिये जायेंगे. डीबीटीएल के तहत खाते में रुपये को हस्तांरित किये जायेंगे. इसी को लेकर लाभुकों के खाते को एकत्र कर सत्यापन कराया जा रहा है. सत्यापन के बाद इन खातों को आधार से जोड़ा जायेगा. इस कार्य से कोई भी गलत व्यक्ति या गलत खाते में रुपये का भुगतान हो पायेगा. इस प्रक्रिया से बिचौलियागिरी व गड़बड़ी पर रोक लग जायेगी.
काम की समीक्षा के लिए बुधवार को हरदेव भवन में डीएम डॉ त्याग राजन की अध्यक्षता में बैठक की गयी. डीएम ने सभी बीडीओ व पंचायत सचिवों को कहा कि खाते का मिलान कार्य पूरा नहीं हो पाया है, उसे एक सप्ताह में पूरा कर लें. कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मी पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी गयी.
बैठक से गायब रहने पर इस्लामपुर के बीडीओ व सभी पंचायत सचिवों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया गया. उन्होने बीडीओ से कहा कि सचिवों से इस बात की लिखित ले कि लाभुकों का सही-सही मिलान की गयी है. पोस्टमास्टरों को आदेश दिया गया कि आधार कार्ड लाभुकों को हस्तगत करायें.
एजेंसी को भी कहा गया कि तरीके से व सही काम करें. इस मौके पर डीडीसी कुंदन कुमार,वरीय डिप्टी कलेक्टर रामबाबू,ब्रजेश कुमार, एसडीओ सुधीर कुमार, एडीएस की निदेशक गायत्री कुमारी आदि मौजूद थे.