बिहारशरीफ (नालंदा): गणतंत्र दिवस की 65वीं वर्षगांठ के अवसर पर रविवार को आयोजित समारोह की तैयारी पूरी कर ली गयी है. स्थानीय सोगरा स्कूल के मैदान में जिला स्तर पर आयोजित मुख्य समारोह में जिले के प्रभारी मंत्री नरेंद्र नारायण यादव झंडोत्ताेलन करेंगे. इसका मौके पर सुरक्षा बलों द्वारा आकर्षक परेड एवं विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों द्वारा झांकियां प्रस्तुत की जायेंगी.
प्रभारी मंत्री मुख्य समारोह के दौरान एसपी डॉ सिद्धार्थ एवं प्रभारी डीएम सह डीडीसी रचना पाटील के साथ सलामी गारद का निरीक्षण करेंगे. गणतंत्रता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को स्कूली बच्चों ने जागरूकता रैली निकाली. समारोह को लेकर जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों, संस्थानों एवं भवनों में ध्वजारोहण के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा. महादलित टोले में प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में टोले के बुजुर्गो द्वारा झंडोत्ताेलन किया जायेगा. इस मौके पर चश्मे का भी वितरण किया जायेगा. नालंदा कॉलेज में बिहार आइकॉन सुश्री रतन तलवार द्वारा महिला मतदाताओं को जागरूक करेंगी.