मांझी टोला में डायरिया से एक की मौत
नूरसराय. दरूआरा पंचायत स्थित किशुनपुर गांव के मांझी टोला में रविवार से ही कै-दस्त की शिकायत मिली है. कै-दस्त से सोमवार को गांव के बिजली मांझी के तीन वर्षीय नतिनी सोनम कुमारी की मौत हो गयी है तथा रंजीत मांझी,कोशमी कुमारी,गुलशन, महेंद्र मांझी, देवराज मांझी, सोनी कुमारी, अजीत मांझी तथा बलराम मांझी के नतिनी का […]
नूरसराय. दरूआरा पंचायत स्थित किशुनपुर गांव के मांझी टोला में रविवार से ही कै-दस्त की शिकायत मिली है. कै-दस्त से सोमवार को गांव के बिजली मांझी के तीन वर्षीय नतिनी सोनम कुमारी की मौत हो गयी है तथा रंजीत मांझी,कोशमी कुमारी,गुलशन, महेंद्र मांझी, देवराज मांझी, सोनी कुमारी, अजीत मांझी तथा बलराम मांझी के नतिनी का इलाज बिहारशरीफ के निजी क्लिनिक में चल रहा है.
ठेला फुटपाथ वेंडर्स करेगा घेराव: बिहारशरीफ. ठेला फुटपाथ वेंडर्स यूनियन दुकानदारों की समस्याओं एवं 2014 में बने कानून को लागू करने के लिए 4 अगस्त को नगर निगम का घेराव करेगा.यूनियन के महासचिव पाल बिहारी लाल ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा फुटपाथ विक्रेताओं के लिए 2014 में कानून बनाया गया लेकिन राज्य सरकार लागू नहीं कर रही है.बिहारशरीफ के फुटपाथियों को नगर निगम एवं प्रशासन द्वारा अतिक्रमण करके हटाने का प्रयास करती है.
जबकि फुटपाथी दुकानदारों से ही बाजार में रोनक बनी रहती है. सरकार पहले फुटपाथियों को स्थायी जगह दे तब हटाने का काम करे. 4 अगस्त को सभी फुटपाथियों अपनी -अपनी दुकानें बंद करके नगर निगम पर प्रर्दशन किया जायेगा. वही कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि शहर के तमाम फुटपाथियों को पहचान पत्र निर्गत करे तथा स्थायी जगह दे.