ट्रैकिंग सिस्टम से हर गतिविधि पर पैनी नजर
तीन माह में तीन सौ अधिक विदेशियों का रजिस्ट्रेशन विदेशियों के लिए रजिस्ट्रेशन एंड ट्रैकिंग सिस्टम बिहारशरीफ : हर क्षेत्र सेक्टर के लिए कुछ कायदे कानून बनाये गये हैं. भ्रमण के लिए या शिक्षा ग्रहण के लिए विदेशों से आने वाले लोगों के लिए कायदे बनाये गये हैं. जिसका पालन जरूरी है. विदेशियों के लिए […]
तीन माह में तीन सौ अधिक विदेशियों का रजिस्ट्रेशन
विदेशियों के लिए रजिस्ट्रेशन एंड ट्रैकिंग सिस्टम
बिहारशरीफ : हर क्षेत्र सेक्टर के लिए कुछ कायदे कानून बनाये गये हैं. भ्रमण के लिए या शिक्षा ग्रहण के लिए विदेशों से आने वाले लोगों के लिए कायदे बनाये गये हैं. जिसका पालन जरूरी है. विदेशियों के लिए आईवीएफआरटी सिस्टम लागू किया गया है. जिसके तहत नालंदा आने विदेशी लोगों को पालन करना अनिवार्य है. आईवीएफआरटी यानि इम्ग्रिेशन वीजा फॉरनर रजिस्ट्रेशन एंड ट्रैकिग सिस्टम को लागू किया गया है.
इसके तहत केंद्र सरकार ने भारत आने वाले पर्यटकों के लिए यह सुविधा शुरू की हैं. इसके तहत वीजा के लिए ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं. देश में आने के बाद जिस क्षेत्र में रहना या भ्र्रमण करने के लिए आये है, उसके लिए भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा. साथ ही स्थानीय विदेशी शाखा को विदेशियों देना होगा.
भ्रमण या फिर अल्प समय शिक्षा के लिए हर महीने सैकड़ों विदेशी लोग नालंदा आते हैं. विदेश से आने वालों सभी लोगों को स्थानीय विदेशी शाखा कार्यालय की सूचना देनी होगी. एयरपोर्ट से उतरने के बाद जिस शहर के लिए वे जाते है इसकी सूचना एयरपोर्ट पर तो देना ही होता हैं. बढ़ते आतंकवादी गतिविधि को रोकने के साथ ही विदेश से आने वाले लोगों की सुविधा के लिए यह सिस्टम बनाया गया हैं.
इसके तहत हर गति पर नजर रखी जायेगी साथ ही ट्रैकिंग सिस्टम से किसी भी तरह की समस्या आने पर अविलंब प्रशासनिक कार्रवाई सहजा से की जा सकती है. ट्रैकिंग सिस्टम के कारण गलत गतिविधि में शामिल होने पर किसी भी विदेशी को पकड़ना सहज होगा. इस सिटस्म के कारण विदेशी शाखा द्वारा जिस क्षे्त्र में विदेशी ठहरे है इसकी सूचना भी स्थानीय शाखा को दे दी जाती हैं.
पढ़ाई के लिए आने वाले विदेशियों को फार्म एस भरना देने का प्रावधान है. अगर कोई टूरिस्ट वीजा या नौकरी के लिए विदेशी आये है तो उसे फार्म सी भरकर स्थानीय विदेशी शाखा कार्यालय में देना होता हैंं.मई, जून व जुलाई माह तीन माह में 300 से अधिक विदेशी नालंदा आये. नालंदा आने वाले विदेशियों में अधिकतर पर्यटक ही शामिल हैं. इसमें मई माह में 06, जून में 173 व जुलाई माह में 49 लोग नालंदा आये.यहां आने वाले उक्त लोगों ने फार्म सी व एस भी भरकर दिया हैं.
विदेशी पर्यटक को ठहराने वाले राजगीर व नालंदा के 17 होटल व अन्य संस्थान भी रजिस्ट्रेशन लिये हैं. उक्त संस्थानों में ठहरने वाले विदेशियों के बारे में ऑनलाइन सूचना स्थानीय विदेशी शाखा कार्यालय को संस्थान द्वारा दिये जाने का प्रावधान हैं.
रोपवे है राजगीर की पहचान
निरीक्षण. रोपवे के परिचालन का लिया जायजा