22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम आवास योजना का सर्वेक्षण शुरू 7091 परिवारों के सर्वेक्षण का लक्ष्य निर्धारित

नगरनौसा : स्थानीय प्रखंड में वित्तीय वर्ष 2016-17 के अंतर्गत प्रखंड के सभी नौ पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना को ले सर्वेक्षण का कार्य शुरू हो गया है. प्रखंड में वित्तीय वर्ष 2016-17 में कुल 7091 परिवारों का सर्वेक्षण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिसमें प्रखंड के अरियावां पंचायत में कुल 1032 परिवारों का […]

नगरनौसा : स्थानीय प्रखंड में वित्तीय वर्ष 2016-17 के अंतर्गत प्रखंड के सभी नौ पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना को ले सर्वेक्षण का कार्य शुरू हो गया है. प्रखंड में वित्तीय वर्ष 2016-17 में कुल 7091 परिवारों का सर्वेक्षण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिसमें प्रखंड के अरियावां पंचायत में कुल 1032 परिवारों का सर्वेक्षण किया जाना है. जिसमें अनुसूचित जाति 355 व सामान्य जाति 677 परिवार का सर्वेक्षण किया जायेगा.

इसी प्रकार खजुरा पंचायत में कुल 835 परिवारों का सर्वेक्षण किया जाना है, जिसमें अनुसूचित जाति 224 व सामान्य जाति 611 परिवार का सर्वेक्षण किया जायेगा. कछियावां पंचायत में कुल 468 परिवारों का सर्वेक्षण किया जाना है, जिसमें अनुसूचित जाति 180 व सामान्य जाति 288 परिवार का सर्वेक्षण किया जायेगा. दामोदरपुर बलधा पंचायत में कुल 808 परिवारों का सर्वेक्षण किया जाना है. जिसमें अनुसूचित जाति 271 व सामान्य जाति 537 परिवार का सर्वेक्षण किया जायेगा. नगरनौसा पंचायत में कुल 968 परिवारों का सर्वेक्षण किया जाना है,

जिसमें अनुसूचित जाति 324 अनुसूचित जनजाति 2 व सामान्य जाति 642 परिवार का सर्वेक्षण किया जायेगा, कैला पंचायत में कुल 903 परिवारों का सर्वेक्षण किया जानाहै, जिसमें अनुसूचित जाति 321 व सामान्य जाति 582 परिवार का सर्वेक्षण किया जायेगा. गोराइपर पंचायत में कुल 711 परिवारों का सर्वेक्षण किया जाना है, जिसमें अनुसूचित जाति 200 व सामान्य जाति 511 परिवार का सर्वेक्षण किया जायेगा. भूतहाखाड़ पंचायत में कुल 615 परिवारों का सर्वेक्षण किया जाना है, जिसमें अनुसूचित जाति 156 व सामान्य जाति 459 परिवार का सर्वेक्षण किया जायेगा. रामपुर पंचायत में कुल 751 परिवारों का सर्वेक्षण किया जाना है, जिसमें अनुसूचित जाति 219 व सामान्य जाति 532 परिवार का सर्वेक्षण किया जायेगा.

मोटरसाइकिल रखने वाले परिवार को नहीं मिलेगा लाभ
साथ ही विभागीय सूत्रों के अनुसार इस बार कुल 15 बिंदु पर सरकार के दिशा निर्देश पर सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है. इस बार प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जिस व्यक्ति को मोटरसाइिकल, तीन पहिया, चार पहिया वाहन, मछली पकड़ने वाला नाव, कृषि उपकरण (50 हजार से ज्यादा राशि या इससे अधिक),
क्रेडिट कार्ड धारक, परिवार का कोई सदस्य सरकारी कर्मचारी, परिवार के वैसे सदस्य जो गैर कृषि उद्यम जो सरकार से पंजीकृत, परिवार के वैसे सदस्य जिसका प्रति माह दस हजार रुपये से अधिक कमाई, आयकर दाता, फ्रिज, व्यावसायिक कर दाता, तीन या चार रूम वाले घर जिसका छत व दीवार पक्का हो, लैंड लाइन फोन, 2.5 एकड़ से अधिक सिंचित भूमि साथ ही एक सिंचाई उपकरण, दो या दो से अधिक फसल मौसम वाले पांच या उससे अधिक सिंचित भूमि साथ ही एक सिंचाई उपकरण एवं एक एकड़, 1.5 एकड़ और 2.5 या उससे अधिक भूमि का मालिक हो तो वे प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से वंचित हो जायेंगे. सभी बिंदु पर प्रखंड के सभी पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना का सर्वेक्षण का कार्य शुरू हो चुका है. इसमें कितने लोग को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलेगा.
इस संबंध में अभी कोई स्पष्ट आदेश नहीं प्राप्त हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें