अगले माह में 50 लाख राजस्व वसूली का लक्ष्य
बिहारशरीफ : नगर निगम में राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक की गयी. बैठक से गायब रहने पर टीसी सैय्यद अफाक से जवाब तलब किया गया. नगर आयुक्त कौशल कुमार ने बताया कि चालू माह में 40 लाख छह हजार रुपये राजस्व की वसूली की गयी हैं. लक्ष्य के अनुसार काम करने का आदेश देते हुए […]
बिहारशरीफ : नगर निगम में राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक की गयी. बैठक से गायब रहने पर टीसी सैय्यद अफाक से जवाब तलब किया गया. नगर आयुक्त कौशल कुमार ने बताया कि चालू माह में 40 लाख छह हजार रुपये राजस्व की वसूली की गयी हैं. लक्ष्य के अनुसार काम करने का आदेश देते हुए अगस्त माह में 50 लाख रुपये राजस्व वसूली का टैक्स टीसी को दिया गया. लक्ष्य के अनुसार काम नहीं करने वाले टीसी को चेतावनी गयी है.
नगर के लोगों को बेहतर सुविधा तभी मिल सकता है जब ईमानुदारी से व समय पर टैक्स जमा करें. सिर्फ नगर निगम के सहारे शहर को बेहतर नहीं रखा सकता है. नागरिकों का भी दायित्व हैं.इसका पालन करके जिमेवार नागरिक बन सकते हैं.
शहर को साफ रखने में मदद करें जहां: तहां कचरा नहीं फेंके. लोगों की सुविधा के लिए यूरिन प्वाइंट बनाया गया हैं. इसमें लोगों द्वारा गंदगी फैलाया जा रहा हैं. जिस सुविधा के लिए यह बनाया गया है उसी अनुरुप इस्तेमाल करें. हर महीने नगर निगम द्वारा 85 लाख रुपये व्यय किये जाते हैं. इसमें कर्मी का वेतनादि भी शामिल हैं