भूमि विवाद में दो गुटों में गोलीबारी, सात जख्मी
बिहारशरीफ/अस्थावां : सारे थाना क्षेत्र के जंगीपुर गांव में बुधवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हुई. इसमें दोनों तरफ से गोलीबारी हुई और गडांसे व फलसा चले़ इस घटना में दोनों पक्षों के सात लोग जख्मी हो गये. घायलों में अस्थावां थाना क्षेत्र के मोहनी गांव निवासी वसील अकरम,अफरोज आलम […]
बिहारशरीफ/अस्थावां : सारे थाना क्षेत्र के जंगीपुर गांव में बुधवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हुई. इसमें दोनों तरफ से गोलीबारी हुई और गडांसे व फलसा चले़ इस घटना में दोनों पक्षों के सात लोग जख्मी हो गये.
घायलों में अस्थावां थाना क्षेत्र के मोहनी गांव निवासी वसील अकरम,अफरोज आलम व संजर रहीम एवं अस्थावां थाना क्षेत्र के जंगीपुर गांव निवासी कोमल पासवान उर्फ कमलेश पासवान,रामस्वरूप पासवान, राम प्रवेश चौधरी व भूषण पासवान शामिल हैं. वसीम अकरम, अफरोज आलम व संजर रहीम को इलाज के सदर अस्पताल बिहारशरीफ लाया गया है. चिकित्सकों ने अफरोज आलम को पटना रेफर कर दिया है. घायल कोमल पासवान, राम स्वरूप पासवान
भूमि विवाद में दो गुटों में…
राम प्रवेश चौधरी व भूषण पासवान का इलाज अस्थावां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है. पुलिस ने इस मामले में एक दोनाली बंदूक बरामद किया है. सारे के थानाध्यक्ष राधेश्याम प्रसाद ने बताया कि एक पक्ष के शिव चौधरी की तरफ से प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष जंगीपुर गांव पहुंच कर मामले की जांच की. इस विवाद को हल करने के लिए पुलिस दोनों गुटों के लोगों की बैठक बुलायी है. इसमें दोनों पक्षों की राय ली जायेगी और समस्या का निराकरण किया जायेगा.
एक की हालत गंभीर, पटना रेफर