जिले के पांच प्रखंडों में कालाजार का फैलाव

पांच प्रखंडों में कालाजार के 15 मरीज,विभाग अलर्ट नगरनौसा में फिर मिला कालाजार एक नया मरीज बिहारशरीफ : जिले के नगरनौसा प्रखंड क्षेत्र में कालाजार के एक नया मरीज मिला है. इस तरह जिले में कालाजार के मरीजों की संख्या बढ़कर 15 हो गयी है. जिले में किसी न किसी क्षेत्र में आये दिन कालाजार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2016 4:46 AM

पांच प्रखंडों में कालाजार के 15 मरीज,विभाग अलर्ट

नगरनौसा में फिर मिला कालाजार एक नया मरीज
बिहारशरीफ : जिले के नगरनौसा प्रखंड क्षेत्र में कालाजार के एक नया मरीज मिला है. इस तरह जिले में कालाजार के मरीजों की संख्या बढ़कर 15 हो गयी है. जिले में किसी न किसी क्षेत्र में आये दिन कालाजार के मरीज मिल रहे हैं. इस वर्ष अब तक जिले के पांच प्रखंडों में कालाजार के मरीजों की पहचान हो सकी है. आये दिन इसके मरीज मिलने से जिला कालाजार व मलेरिया विभाग पूरी तरह से अलर्ट है. इसकी रोकथाम के लिए विभाग के अधिकारी उपाय करने में लगे हैं. जहां-जहां मरीज प्रतिवेदित हो रहे हैं. उस क्षेत्र में छिड़काव कराया जा रहा है.
जिले के नगरनौसा प्रखंड क्षेत्र के तकियापर में कालाजार के नये मरीज की पहचान हुई है. पीड़ित बच्ची संयोगा काे इलाज के लिए परिजनों ने सदर अस्पताल में भरती कराया है. जहां उसका इलाज किया जा रहा है. कालाजार से पीड़ित बच्ची का एमबीसोम इंजेक्शन के माध्यम से इलाज चिकित्सकों ने किया .यह इंजेक्शन कालाजार के मरीजों के लिए बहुत ही कारगर व उपयोगी है. इस तरह नगरनौसा में कालाजार के मरीजों की संख्या बढ़ कर नौ हो गयी है. मालूम हो कि इससे पहले भी इस साल नगरनौसा प्रखंड क्षेत्र में कालाजार के आठ मरीज मिल चुके हैं.
पूर्व में भी नगरनौसा के तकियापर टोले में ही में मरीज मिले थे. उक्त संबंधित मरीजों का इलाज विभाग की ओर से किया जा चुका है. कालाजार के मरीज मिलने से जिला कालाजार विभाग की नींद उड़ी हुई है. विभाग के कर्मचारी से लेकर अधिकारी तक इसकी रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाने में लगे हैं.
15 में नौ मरीज नगरनौसा में ही
चालू वर्ष में अब तक कालाजार जिले के पांच प्रखंडों में अपने पैर पसार रखे हैं. जिन पांच प्रखंडों में मरीज मिले हैं उसमें से सबसे ज्यादा मरीज नगरनौसा प्रखंड में पहचान हुए हैं. जिले के 15 में से नौ मरीज नगरनौसा के ही हैं. अभी तक
नगरनौसा,हिलसा,इस्लामपुर,कतरीसराय व सदर प्रखंड बिहारशरीफ में इस बीमारी के रोगी मिल चुके हैं.इन प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी संबंधित क्षेत्रों पर अपनी पैनी नजर रखे हुए हैं. 15 मरीजों में 14 मरीज इलाज कराने के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. एक नया मरीज का इलाज सदर अस्पताल में बुधवार से चल रहा है. जहां पिछले साल इस्लामपुर में कालाजार का केन्द्र बना हुआ था. वहीं इस बार नालंदा व पटना जिला की सीमा पर अवस्थित नगरनौसा में इसका केन्द्र एक तरह से बन गया है. अब तक नगरनौसा तकियापर नौ मरीज मिल चुके हैं.
एमबीसोम का एक इंजेक्शन मरीजों के लिए ही कारगर
कालाजार के मरीजों को एक बहुत बड़ी राहत मिली है. पहले बीमारी ठीक होने के लिए मरीजों को मिल्टोफोसीन की कैप्सूल 28 दिनों तक खानी पड़ती थी. मरीज इसकी दवा उम्र के हिसाब डॉक्टरों के सलाह के मुताबिक सेवन करते थे. लेकिन अब इस बीमारी की नयी दवा इजाद होने के बाद मरीजों को सिर्फ एक इंजेक्शन लगाने से ही बीमारी से छुटकारा मिल जाती है. अब एमबीसोम के एक इंजेक्शन लगाने मात्र से ही मरीज ठीक हो जाते हैं. इस नयी दवा से जिले के तीन मरीजों का इलाज किया जा चुका है. एक कतरीसराय के मायापुर व दूसरा सदर प्रखंड बिहारशरीफ छातो के मरीज का इलाज किया जा चुका है, जबकि तीसरे नगरनौसा की रोगी संयोगा का एमबीसोम के इंजेक्शन लगाकर सदर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.
मरीजों को मिलती है 7100 क्षतिपूर्ति राशि
चिहिंत होने वाले कालाजार के मरीजों को सरकार की ओर से क्षति पूर्ति राशि उपलब्ध करायी जाती है. इस तरह इलाज के साथ-साथ उन्हें सरकार की ओर से आर्थिक सहायता भी उपलब्ध करायी जा रही है. कालाजार की जिला सलाहकार रीना कुमारी ने बताया कि किया प्रत्येक मरीज को 7100 रुपये विभाग की ओर से क्षतिपूर्ति राशि उपलब्ध करायी जाती है. जिसमें से मुख्यमंत्री कालाजार राहत योजना के तहत 6600 व भारत सरकार की ओर से पांच सौ रुपये दिये जाते हैं. यह लाभ प्रत्येक लाभुक को विभाग के नियमानुसार एक बार दिया जाता है. जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ मनोरंजन कुमार ने बताया कि जिस क्षेत्र में नये मरीज की पहचान हुई है. वहां पर डीडीटी का छिड़काव करने का आदेश जिला मलेरिया विभाग के अधिकारी को दिया गया है.
प्रखंडवार कालाजार के मरीज
प्रखंड मरीजों की संख्या
हिलसा 03
नगरनौसा 09
कतरीसराय 01
इस्लामपुर 01
बिहारशरीफ 01
क्या कहते हैं अधिकारी
कालाजार के नये मरीजों का इलाज अब एमबीसोम इंजेक्शन के माध्यम से किया जा रहा है. यह बहुत ही कारगर दवा है. एक इंजेक्शन लगाने से ही बीमारी ठीक हो जाती है. यह इंजेक्शन जिले में पर्याप्त रूप से उपलब्ध है. जिले में अब तक तीन मरीजों का इस इंजेक्शन से इलाज किया जा चुका है.
डॉ सुबोध प्रसाद सिंह,सिविल सर्जन,नालंदा

Next Article

Exit mobile version