वेंडरों ने किया प्रदर्शन

बिहारशरीफ : वेंडर जोन के लिए अभी और इंतजार तो करना ही होगा. साथ ही, वेंडर लोग आपस में ही बंट गये हैं. जोन बनाने के लिए किसी ने प्रदर्शन किया,तो कोई बैठक. इस गुटबाजी का नतीजा यह है कि जोन के लिए इंतजार करना ही होगा. एक-दूसरे पर फर्जी होने का भी आरोप लगा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2016 4:48 AM

बिहारशरीफ : वेंडर जोन के लिए अभी और इंतजार तो करना ही होगा. साथ ही, वेंडर लोग आपस में ही बंट गये हैं. जोन बनाने के लिए किसी ने प्रदर्शन किया,तो कोई बैठक. इस गुटबाजी का नतीजा यह है कि जोन के लिए इंतजार करना ही होगा. एक-दूसरे पर फर्जी होने का भी आरोप लगा रहे हैं. साथ ही एक दूसरे को ठगने का आरोप लगा रहे है. फुटपाथी दुकानदारों के नाम राजनीति करने का आरोप भी लगा रहें हैं. गुरुवार को वेंडिग जोन समेत चार सूत्री मांगों को लेकर शहर में प्रदर्शन किया गया. साथ ही नगर निगम कार्यालय का भी घेराव कर अपनी मांगों को रखा.

ठेला फुटपाथ वेंडर्स यूनियन के बैनर के तले शहर में प्रदर्शन के बाद नगर निगम के आयुक्त से मिलकर मांगों को रखा. प्रतिनिधि मंडल के मकसूदन शर्मा, सत्यनारायण, किशोर साव, रीना देवी, रामप्रीत केवट ने कहा कि एक महीना के अंदर दुकानदारों के सर्वे के काम पूरा कर सभी को परिचय पत्र दिया जाये. इसी प्रकार शहरी फुटपत विक्रेता संघ के सदस्यों की एक बैठक किसान बाग में की गयी. इस मौके पर रामदेव चौधरी,सुबोध पंडित, कपिलदेव प्रसाद समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version