कौशल विकास से संवारेगा समाज का भविष्य : अरुण

बरबीघा : कौशल विकास से जहां शिक्षित बेरोजगार युवा समाज का तकनीकी विकास करने में सक्षम होंगे. वहीं तकनीकी प्रतियोगिता परीक्षाओं व निजी क्षेत्र में रोजगार का अवसर प्राप्त कर स्वावलंबी होंगे. उक्त बातें बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्री कृष्ण सिंह की स्मृति में स्थापित आइटीआइ कॉलेज के निदेशक अरुण कुमार साथी ने कही. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2016 1:57 AM

बरबीघा : कौशल विकास से जहां शिक्षित बेरोजगार युवा समाज का तकनीकी विकास करने में सक्षम होंगे. वहीं तकनीकी प्रतियोगिता परीक्षाओं व निजी क्षेत्र में रोजगार का अवसर प्राप्त कर स्वावलंबी होंगे. उक्त बातें बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्री कृष्ण सिंह की स्मृति में स्थापित आइटीआइ कॉलेज के निदेशक अरुण कुमार साथी ने कही.

उन्होंने बताया कि विगत सप्ताह सारे अनिवार्य संसाधनों,उपस्करों से सुसज्जित इस आइटीआइ केंद्र का निरीक्षण कार्य संपन्न हो गया. निरीक्षण कार्य में अनिवार्य शर्तों के मानक पर खरा उतरने के साथ ही संस्था को अनापत्ति प्रमाणपत्र और नामांकन का आदेश भी निर्गत करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. अरुण साथी ने बताया कि इलेक्ट्रिशियन एवं फीटर के दो फैकल्टियों में आरंभ 80 रिक्त सीटों पर विद्यार्थियों का नामांकन लेकर सुयोग्य शिक्षकों द्वारा उनके कौशल का विकास किया जायेगा.
मौके पर मौजूद क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया के निरीक्षी पदाधिकारी एचएन सिंह ने बताया कि संस्थान द्वारा अश्ययन के साथ-साथ प्रायोगिक ज्ञान भी गुणवत्तापूर्ण तरीके से देना अनिवार्य होगा. ताकि उत्तीर्ण छात्र रेलवे, अभियंत्रण आदि क्षेत्रों में मिले अवसर को अपनी योग्यता से अपने पक्ष में कर सके. इस अवसर पर मनोज कुमार, हरिशंकर कुमार, राजेश कुमार राजू, रितेश सेठ, रोहित कुमार सेठ, शत्रुघ्न गोस्वामी, कन्हैया कुमार, प्रफुल्ल सिह आदि लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version