ओटी को चिकित्सीय उपकरणों से लैस करने का दिया निर्देश

राष्ट्रपति के आगमन पर चिकित्सा व्यवस्था होगी सुदृढ़ मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक व सदर अस्पताल के डीएस के साथ सीएस ने की बैठक सीएस ने राजगीर अनुमंडलीय अस्पताल का किया निरीक्षण चिकित्सीय उपकरणों से ओटी को लैस करने का सीएस ने दिया निर्देश बिहारशरीफ : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के नालंदा आगमन को लेकर जिला स्वास्थ्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2016 5:07 AM

राष्ट्रपति के आगमन पर चिकित्सा व्यवस्था होगी सुदृढ़

मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक व सदर अस्पताल के डीएस के साथ सीएस ने की बैठक
सीएस ने राजगीर अनुमंडलीय अस्पताल का किया निरीक्षण
चिकित्सीय उपकरणों से ओटी को लैस करने का सीएस ने दिया निर्देश
बिहारशरीफ : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के नालंदा आगमन को लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सजग है. इसके मद्देनजर चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में जिला स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से जुटा है. अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था को और भी सुदृढ़ बनाने के लिए बुधवार को सदर अस्पताल के उपाधीक्षक कार्यालय में सिविल सर्जन डॉ सुबोध प्रसाद सिंह ने पावापुरी मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक व सदर अस्पताल बिहारशरीफ के उपाधीक्षक के साथ बैठक कर रणनीति बनायी. बैठक में चिकित्सा व्यवस्था को और व्यवस्थित करने पर विचार-विमर्श किया गया.
साथ ही कई महत्वपूर्ण चिकित्सीय संबंधी मुद्दों पर गहन विचार विमर्श भी किया गया. खासकर राजगीर अनुमंडलीय अस्पताल कीचिकित्सा व्यवस्था को बेहतर ढंग से व्यवस्थित करने पर गहन विचार किया गया.
सदर अस्पताल में उक्त अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद सिविल सर्जन डॉ सुबोध प्रसाद सिंह ने राजगीर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे.उन्होंने अस्पताल के ओटी का जायजा लिया. जायजा लेने के दौरान सीएस डॉ सिंह ने राजगीर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ उमेश चंद्र को कई दिशा निर्देश दिये. उन्होंने अस्पताल के ओटी पूरी तरह से सुसज्जित करने की हिदायत दी. ओटी को चिकित्सीय उपकरणों से लैस करने को कहा.साथ ही सीएस ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों का भी निरीक्षण कर उसका जायजा लिया. वार्ड की सफाई-सफाई व्यवस्था को और भी व्यवस्थित करने का निर्देश अस्पताल उपाधीक्षक को दिया. अस्पताल के वार्डों में लगे बेडों को व्यवस्थित तथा हर बेड पर चादर नियमित रूप से बिछाने को कहा गया.
पर्याप्त रूप से उपलब्ध रहेगी जीवनरक्षक दवाइयां
राजगीर अनुमंडलीय अस्पताल में पर्याप्त रूप से आवश्यक जीवनरक्षक दवाइयां उपलब्ध रहेंगी. सीएस डॉ.सिंह ने अस्पताल के उपाधीक्षक को हिदायत दी जीवनरक्षक दवा की उपलब्धता पूरी तरह से सुनिश्चित रखेंगे. इसमें किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाय.अस्पताल में एम्बुलेंस भी बराबर चिकित्सीय उपकरणों से लैस रहेगी.
एम्बुलेंस को व्यवस्थित रखने को सीएस ने कहा. साथ ही उन्होंने अस्पताल के ओपीडी का भी इस दौरान जायजा लिया.ओपीडी के जायजा के दौरान उन्होंने उपाधीक्षक कई बिन्दुओं पर दिशा निर्देश दिये. सिविल सर्जन ने नालंदा यूनिर्वसिटी की कुलपति से भी सीएस भेंट कर विश्वविद्यालय परिसर में भी चिकित्सा व्यवस्था करने पर विचार विमर्श किया. इस अवसर पर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. शैलेन्द्र कुमार तथा राजगीर अनुमंडलीय अस्पताल के कर्मचारी आदि लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version