लाभुकों को दिया वर्क ऑडर

पहल : शहरी गरीबों के पक्का मकान बनाने का सपना साकार प्रथम चरण में 54 लाभुकों को मकान बनाने का वर्क ऑडर नगर निगम द्वारा दे दिया गया. शहरी क्षेत्र के 396 वैसे लोगों का चयन किया गया है. कागज जमा करने पर शेष लोगों को भी वर्क ऑडर दे दिया जायेगा. लाभुकों का खाता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2016 5:32 AM

पहल : शहरी गरीबों के पक्का मकान बनाने का सपना साकार

प्रथम चरण में 54 लाभुकों को मकान बनाने का वर्क ऑडर नगर निगम द्वारा दे दिया गया. शहरी क्षेत्र के 396 वैसे लोगों का चयन किया गया है. कागज जमा करने पर शेष लोगों को भी वर्क ऑडर दे दिया जायेगा. लाभुकों का खाता खोलवा कर खाते में रुपये हस्तांतरित की जायेगी. शहरी आवास के तहत बनने वाले मकान की जो स्टैंडर्ड प्राकलन बनाया गया है, वह आपदा रोधी यानि भूकंपरोधी होगी.
बिहारशरीफ : नगर निगम क्षेत्र में रहने शहरी गरीबों को पक्के मकान में रहने का सपना साकार होने वाला है. प्रथम चरण में 54 लाभुकों को मकान बनाने का वर्क ऑडर नगर निगम द्वारा दे दिया गया. शहरी क्षेत्र के 396 वैसे लोगों का चयन किया गया है. कागज जमा करने पर शेष लोगों को भी वर्क ऑडर दे दिया जायेगा. लाभुकों का खाता खोलवा कर खाते में रुपये हस्तांतरित की जायेगी. शहरी आवास के तहत बनने वाले मकान की जो स्टैंडर्ड प्राकलन बनाया गया है, वह आपदा रोधी यानि भूकंपरोधी होगी. मकान के लिए प्राकलन में कई मापदंड को अपनाया गया है.
वर्क ऑडर का लेटर देते हुए मेयर सुधीर कमार,नगर आयुक्त कौशल कुमार,उपमेयर शंकर कुमार ने कहा कि शहरी आवास योजना से वैसे लोग जो पैसे के अभाव में पक्का मकान अब तक नहीं बना पाये हैं. इस योजना के लिए चयन किया गया है. लोगों पक्के मकान का सपना साकार होगा. हालांकि कुछ जनप्रतिनिधियों का कहना विकास विभाग द्वारा जिन कागजात को जमा करने का शर्त दिया गया उससे लाभ से कई वंचित रह जायेंगे.
तीन किस्तों में राशि का भुगतान
मकान बनाने वाले लाभुकों किस्तों में रुपये की भुगतान खाते में की जायेगी. नींव स्तर का काम करने पर प्रथम किस्त के 50 हजार रुपये दिये जायेंगे. इसके बाद प्लीथ स्तर का काम पूरा करने पर एक लाख रुपये दे दिये जायेंगे. इसके बाद काम पूरा होने पर तीसरे और अंतिम किस्त के 50 हजार रुपये का भुगतान कर दिये जायेंगे.
मकान नहीं बनाने पर एफआइआर
योजना की राशि लेने के बाद आवास बनाने का आदेश दिया गया है. पैसा लेकर मकान नहीं बनाने वाले लाभुकों से रुपये की रिकवरी की जायेगी. साथ ही एफआइआर भी की जायेगी.
दो बेड रूम का होगा मकान
उच्च स्तर का मकान हो इसके लिए प्राकलन तैयार किया गया है. 30/30 मीटर की जमीन में मकान बनेंगे. मकान में दो बेड रूम, किंचेन, बाथरूम, हॉल होगा. एक बेड रूम की साइज 2400/2400 का होगा.दूसरे बेड रूम 2400/2700 की होगी. किंचन की साइज 1200//1925 की होगी. जबकि बाथरूम का साइज 1200/900 की होगी.

Next Article

Exit mobile version