गड़बड़ी पर सीडीपीओ व सुपरवाइजर दोषी: डीएम
सेविका-सहायिका चयन में बरतें निष्पक्षता:डीएम बिहारशरीफ : सेविका सहायिका चयन में बहाली बरतरने का आदेश दिया गया. गुरुवार को आयोजित बैठक में यह आदेश डीएम डॉ.त्याग राजन ने दिया है. जिसके द्वारा गड़बडी करने की पुष्टि होगी उस पर कार्रवाई की जायेगी. साथ ही बैठक से अनुपस्थित रहने वाले चार सीडीपीओ व सुपरवाइजर का वेतन […]
सेविका-सहायिका चयन में बरतें निष्पक्षता:डीएम
बिहारशरीफ : सेविका सहायिका चयन में बहाली बरतरने का आदेश दिया गया. गुरुवार को आयोजित बैठक में यह आदेश डीएम डॉ.त्याग राजन ने दिया है. जिसके द्वारा गड़बडी करने की पुष्टि होगी उस पर कार्रवाई की जायेगी. साथ ही बैठक से अनुपस्थित रहने वाले चार सीडीपीओ व सुपरवाइजर का वेतन काटने का आदेश दिया गया. डीएम ने कहा कि सर्वे मैपिंग व बाहुल्य वर्ग के निर्धारण में कोई गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए.
जिला स्तर पर कार्यशाला का आयोजन पर्यवेक्षिका को ट्रेनिंग देने का आदेश डीपीओ गायत्री कुमारी को दिया गया. सीडीपीओ को रिर्पोटिंग सिस्टम में सुधार लाने को कहा गया. बताया गया कि जिले में 38 सेविका व 58 सहायिका का चयन किया जाना है. हरनौत के गोखुलपुर तथा हिलसा के आबेपुर में सेविका नियुक्ति से संबंधी प्रक्रिया को सरकार के आदेश के अनुरूप निष्पादित करने को कहा गया. 914 केंद्र है जिनका भवन निर्माण कार्य लंबित है.
इसे समय पर शीघ्र पूरा करने को कहा गया. सीडीपीओ को कहा गया कि पंच-पांच केंद्र को मॉडल के रूप में विकसित करें. बेहतर काम करने वाली सीडीपीओ को सम्मानित किया जायेगा. पोषाहार वितरण व टेक होम राशन में गड़बड़ी करने पर सीडीपीपीओ पर भी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गयी. केंद्रों पर पेयजल के स्त्रोत स्थल पर 15 सितंतर तक सोक पिट बनाने का आदेश दिया गया. सीएम कन्या सुरक्षा योजना के 4927 लाभुकों का आवेदन स्वीकृत हो चुका है.
19 अगस्त को कैंप लगा कर बॉड का वितरण कराने की बात कही गयी. हर महीने के 15 तारीख को स्वच्छता दिवस को प्रभावकारी बनाने को कहा गया. सुरक्षित मातृत्व सबका दायित्व कार्यक्रम के तहत प्रत्येक महीने की 21 तारीख को गर्भवती माताओं की जांच कराने का दायित्व सीडीपीओ को दिया गया. इस मौके पर बाल संरक्षण पदाधिकारी नेहा नुपूर सभी सीडीपीओ,सुपरवाइजर आदि मौजूद थे.