7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कालाजार की रोकथाम को होगी फॉगिंग

माइक्रोप्लान के तहत किया जायेगा छिड़काव 16 अगस्त से दो माह तक चलेगा अभियान बिहारशरीफ. कालाजार की रोकथाम के लिए जिले के 12 प्रखंडों में बालू मक्खी के जीवाणुओं को मारने के लिए फॉगिंग की जायेगी. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला कालाजार व मलेरिया विभाग की ओर से माइक्रोप्लान बनाया जा रहा […]

माइक्रोप्लान के तहत किया जायेगा छिड़काव

16 अगस्त से दो माह तक चलेगा अभियान
बिहारशरीफ. कालाजार की रोकथाम के लिए जिले के 12 प्रखंडों में बालू मक्खी के जीवाणुओं को मारने के लिए फॉगिंग की जायेगी. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला कालाजार व मलेरिया विभाग की ओर से माइक्रोप्लान बनाया जा रहा है. इसी कार्ययोजना के तहत संबंधित प्रखंड के क्षेत्रों डीडीटी का छिड़काव किया जायेगा.
नालंदा जिले के चिह्नित प्रखंडों में डीडीटी का छिड़काव कार्य 16 अगस्त से सघन रूप से किया जायेगा.यह अभियान पूरे जिले में करीब दो माह तक जिला मलेरिया विभाग की ओर से निरंतर रूप से चलाया जायेगा. विभाग की योजना है कि जिले में कालाजार पर पूरी तरह से रोकथाम लगाने का व लोगों को इस बीमारी से सुरक्षा करने की.
जिले में हैं कालाजार के 14 मरीज
चालू वर्ष में जिले में कालाजार के 14 मरीज अब तक मिल चुके हैं. इनमें 11 मरीज इलाज कराने के बाद पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं, शेष तीन का इलाज अभी चल रहा है. अब तक चिह्नित कालाजार के मरीजों में सर्वाधिक नगरनौसा प्रखंड के तकियापर मुसहरी टोले में हैं. नगरनौसा में कालाजार के कुल आठ मरीज इस साल मिले हैं. इसके बाद हिलसा प्रखंड में कालाजार के तीन मरीज पाये गये हैं. इसके अलावा इस्लामपुर,कतरीसराय व बिहारशरीफ प्रखंड क्षेत्र में एक-एक मरीज हैं. इन मरीजों का विभाग की ओर से इलाज किया जा चुका है.
कालाजार के चिह्नित मरीजों में से अधिकतर जिले के बाहर से पीड़ित होकर अपने-अपने घर लौटे हैं. अधिकतर लोग हरियाणा,चंडीगढ़ आदि जगहों पर रोजी रोटी की तलाश में गये हुए थे. बताया जाता है कि इन लोग वहां पर चिमनी भट्ठों में मजदूरी का काम करते थे.बीमारी की चपेट में आने के बाद घर लौटे और अपना इलाज सदर अस्पताल तो कोई आरएमआरआई,पटना में जाकर कराये हैं. पिछले सप्ताह नगरनौसा की एक दस साल की बच्ची का इलाज सदर अस्पताल में किया गया. वह बच्ची भी हरियाणा में ही कालाजार की चपेट में आ गयी थी.
गत साल मिले थे 81 मरीज
नालंदा जिले में वर्ष 2015 में कालाजार के कुल 81 मरीज मिले थे. जिसमें से सर्वाधिक इस्लामपुर प्रखंड में कालाजार के मरीज पाये गये थे. इस्लामपुर में तीन दर्जन से भी ज्यादा मरीज कालाजार के थे. यहां पर केंद्रीय टीम भी आयी थी.
टीम के अधिकारी ने कालाजार का जायजा लिया था. साथ ही, राज्य की टीम भी दौरा की थी. गत साल की अपेक्षा इस वर्ष अभी तक जिले में कालाजार के मरीज बहुत ही कम मिले हैं. अब तक जिस प्रखंड के गांवों में मरीज मिले हैं ,वहां पर विभाग की ओर से डीडीटी का छिड़काव किया गया है. साथ ही इन इलाकों पर विभाग की पैनी नजर है.
नये मरीजों का एमबीसोम से किया जा रहा इलाज
कालाजार के नये मरीजों का अब आधुनिक दवा एमबीसोम से इलाज किया जा रहा है.अब तक इस एमबीसोम इंजेक्शन से जिले के तीन मरीजों का इलाज जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से किया जा चुका है.यह इंजेक्शन बहुत ही उपयोगी व कारगर है. सिर्फ एक इंजेक्शन लगाने से कालाजार के मरीज स्वस्थ हो जाते हैं. विभाग की ओर से मरीजों को यह इंजेक्शन नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाता है. स्लाइन के माध्यम से यह इंजेक्शन मरीजों को लगाया जाता है.
12 प्रखंडों के 41 गांवों में होगा छिड़काव
कालाजार की रोकथाम के लिए 16 से शुरू हो छिड़काव कार्यक्रम के तहत जिले 12 पीएचसी के कुल 41 गांवों में अभियान चलाया जाएगा. उक्त पीएचसी के चयनित गांवों में माइक्रोप्लान के तहत छिड़काव कार्य किया जाएगा.सबसे जिस पीएचसी में सर्वाधिक मरीज अब तक मिले हैं. वहां पर 16अगस्त से डीडीटी का छिड़काव शुरू किया जाएगा. कालाजार की जिला सलाहकार रीना कुमारी ने बताया कि अभियान की शुरुआत इस्लामपुर,हिलसा,नगरनौसा व हरनौत पीएचसी के चयनित गांवों से होगी.
फॉगिंग को दल के सदस्य हुए ट्रेंड
फॉगिंग करने के पूर्व इन सदस्यों को शनिवार को सदर अस्पताल परिसर स्थित जिला स्वास्थ्य समिति के सभागार में ट्रेंड किया गया. इन सदस्यों को घोल सही तरीके से तैयार करने के तरीके बताये गये. ट्रेनर ने सही घोल तैयार कर छिड़काव करने के बारे में टिप्स बताये.
इन प्रखंडों के गांवों में होगा छिड़काव
प्रखंड गांव
– इस्लामपुर भोलापुर,गुलजारबाग,टिल्लूबिगहा-अशरफपुर,मोहिउद्दीनगर व सोहजना
-हरनौत हिरदनबिगहा,पाकड़,मुस्तफापुर,भोजपुर,ललूयाडीह,तीरा व बस्ती
-हिलसा योगीपुर,महमदपुर,महेशपुर,मलकानापर,बलवापर,पेंदापुर,पोसंडा,मोमिंदपुर व भरतपुर
-नगरनौसा- भोभी,दामोदरपुर,अहियातपुर,तीनी-लोदीपुर,पहाड़पुर,सैदनपुर व नगरनौसा तकियापर
-एकंगरसराय अतरामचक
-सिलाव माहुरी व भगवानपुर
-गिरियक रैतर
करायपरशुराय गोंदूबिगहा
-नूरसराय बाराखुर्द
-बिहारशरीफ विशुनपुर व मेघी
-बेन मरसुआ
-चंडी सरथा,गिरिधरचक व नवादा
क्या कहते हैं अधिकारी
माइक्रोप्लान के तहत जिले के 12 प्रखंडों में डीडीटी का छिड़काव किया जाएगा. 16 अगस्त से अभियान शुरू होगा. लोग जागरूक होकर अपने घरों में फॉगिंग अवश्य करायें. फॉगिंग के दौरान बच्चों को दूर रखें.खाने पीने का सामान ढंक रखें.
डॉ सुबोध प्रसाद सिंह,सिविल सर्जन,नालंदा
इन प्रखंडों में की जायेगी फॉगिंग
कालाजार की रोकथाम के लिए जिले के बारह प्रखंडों में डीडीटी का छिड़काव करने की स्वीकृति राज्य कालाजार व मलेरिया विभाग की ओर से मिली है. कार्ययोजना के मुताबिक जिले के इस्लामपुर,एकंगरसराय,हिलसा,चंडी , नगरनौसा,करायपरशुराय,नूरसराय,सदर प्रखंड बिहारशरीफ,बेन,गिरियक व सिलाव प्रखंड शामिल हैं. इन प्रखंडों के प्रभावित गांवों की सूची भी डीएमओ कार्यालय की ओर से बनायी जा रही है. गांवों का चयन कर संबंधित गांवों में माइक्रोप्लान के तहत जिला मलेरिया विभाग के छिड़काव दल के सदस्यों द्वारा डीडीटी की फॉगिंग की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें