दर्जन भर मिट्टी के मकान गिरे
हालात. दूसरे दिन भी एकंगर-जहानाबाद मार्ग पर आवागमन ठप सामान लेकर जाते लोग. फल्गु नदी का पानी धीरे-धीरे उतरने से मिली थोड़ी राहत बिहारशरीफ : एकंगरसराय. फल्गु नदी में शुक्रवार को अचानक आयी बाढ़ का पानी शनिवार से उतर रहा है. लेकिन अभी भी एनएच 110 एकंगरसराय-जहानाबाद पर वाहनों का परिचालन पूरी तरह ठप है. […]
हालात. दूसरे दिन भी एकंगर-जहानाबाद मार्ग पर आवागमन ठप
सामान लेकर जाते लोग.
फल्गु नदी का पानी धीरे-धीरे उतरने से मिली थोड़ी राहत
बिहारशरीफ : एकंगरसराय. फल्गु नदी में शुक्रवार को अचानक आयी बाढ़ का पानी शनिवार से उतर रहा है. लेकिन अभी भी एनएच 110 एकंगरसराय-जहानाबाद पर वाहनों का परिचालन पूरी तरह ठप है. अचानक आयी बाढ़ की तेज धारा में गोनाई बिगहा, लाला बिगहा, फरकुसराय, बहुआरा, केशोपुर, बाला बिगहा में कई मवेशी बह गये तथा मिट्टी के बने दर्जनों घर ध्वस्त हो गये हैं. हजारों एकड़ में लगे धान का फसल नष्ट हो गया है.
मंडाछ पंचायत के पंचायत समिति सदस्य किरण देवी ने बतायी कि मंडाछ पंचायत के गोनाई बिगहा,लाला बिगहा, फरकुसराय के गांव समेत कई गांव फल्गु नदी के तटबंध पर बसा हुआ है. गोनाई बिगहा व लाला बिगहा गांव के समीप फल्गु नदी के तटबंध टूट जाने से गोनाई बिगहा गांव के शशिकपुर,बाल्मीकी प्रसाद, कलिंद्र प्रसाद,उपेंद्र प्रसाद,संजय कुमार, सुधीर कुमार, अर्जुन, सिया शरण प्रसाद, पप्पु दधीबल, लेखन, रामू, सुरेन्द्र प्रसाद के मिट्टी के बने घर ध्वस्त हो गया है. दर्जनों मवेशी पानी में बह गया है. एक दिन की आयी बाढ़ से दर्जनों गांव के लोगों का दिल दहला दिया. स्थानीय प्रशासन की ओर से बाढ़ के पानी पर पैनी नजर रखी जा रही है. जिन लोगों के घर ध्वस्त हुआ है, वे अपने-अपने रिश्तेदारों के यहां शरण लिए हुए हैं. स्थानीय प्रशासन की ओर से मंडाछ पंचायत में एक नाव की व्यवस्था करायी गयी है.