देशभक्ति गीत से गूंजायमान

उमंग. जिले के 1330 महादलित टोलों में फहरेगा झंडा मुख्य समारोह स्थल. मुख्य समारोह स्थल पर प्रभारी मंत्री देंगे सलामी बिहारशरीफ : हम अपनी आजादी को हरगिज भूला सकते नहीं. सारे जहां से अच्छा बगैरह-बगैरह जैसे गीतों की गूंज गांव से लेकर शहर सुनायी दे रही है. जिले में स्वतंत्रता दिवस की सभी तैयारी पूरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2016 5:47 AM

उमंग. जिले के 1330 महादलित टोलों में फहरेगा झंडा

मुख्य समारोह स्थल.
मुख्य समारोह स्थल पर प्रभारी मंत्री देंगे सलामी
बिहारशरीफ : हम अपनी आजादी को हरगिज भूला सकते नहीं. सारे जहां से अच्छा बगैरह-बगैरह जैसे गीतों की गूंज गांव से लेकर शहर सुनायी दे रही है. जिले में स्वतंत्रता दिवस की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मुख्य समारोह स्थल पर प्रभारी मंत्री शैलेश कुमार तिरंगे को सलामी देंगे. कलेक्ट्रेट में डीएम डॉ त्याग राजन,पुलिस लाइन में एसपी कुमार आशीष तिरंगे को सलामी देंगे. कारगिल पार्क में शहीदों को श्रद्धांजलि व माल्यार्पण किया जायेगा.
स्कूल से लेकर सरकार कार्यालयों में झंडोत्तोलन की तैयारी कर ली गयी है. इसी प्रकार जिले के 1330 महादलित टोले में बुजुर्गों द्वारा तिरंगा फहराया जायेगा. मुरापुर ब्रह्रम टोली में डीएम डॉ त्याग राजन की उपस्थिति में बुजुर्ग द्वारा तिरंगा फहराया जायेगा. समारोह को लेकर सभी विभाग द्वारा तैयारी की जा रही है. मुख्य समारोह स्थल पर स्वतंत्रता सेनानियों सम्मानित होंगे.दोपहर क्रिकेट मैच का खेला जायेगा. स्कूलों में बच्चों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version