बिहारशरीफ : बोकारो से यात्रियों को लेकर बिहारशरीफ आ रही जीवन ज्योति बस बुधवार को सुबह एनएच 31 पर दीपनगर थाना क्षेत्र के देवधा के पास अनियंत्रित होकर पलट गयी. इस हादसे में करीब आधा दर्जन बस पर सवार यात्री मामूली रूप से जख्मी हो गये.
बताया जाता है कि बोकारो-बिहारशरीफ के बीच चलने वाली बस जीवन ज्योति मंगलवार की संध्या में बोकारो से यात्रियों को लेकर बिहारशरीफ के लिए चली थी. बुधवार की अहले सुबह बस को बिहारशरीफ स्थित रामचंद्रपुर बस स्टैंड में पहुंचना था. अपने गंतव्य स्थान से करीब चार किलोमीटर दूर देवधा पेट्रोल पंप के समीप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गयी.
इस दुर्घटना में कई यात्री मामूली रूप से जख्मी हुए हैं. इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. यात्रियों को सकुशल बस से बाहर निकाल लिया गया है. मामूली रूप से घायल यात्री बिना इलाज कराये अपने अपने घरों की ओर रवाना हो गये. दीपनगर के थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि कुछ बस यात्री मामूली रूप से घायल हुए थे, जो बिना इलाज कराये अपने घरों की ओर रवाना हो गये. बस को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है.