Advertisement
पंचाने नदी में डूबने से अधेड़ की मौत
पावाडीह बालूघाट पर हुआ हादसा भैंस धोने के लिए पंचाने नदी में गया था अधेड़ मृतक तेतरबिगहा गांव का निवासी बिहारशरीफ/सिलाव : पंचाने नदी में डूब जाने ने गुरुवार को एक अधेड़ की मौत हो गयी. मृतक की पहचान सिलाव के तेतरबिगहा गांव निवासी परमेश्वर यादव के पुत्र मनगोवन यादव के रूप में हुई है.हादसा […]
पावाडीह बालूघाट पर हुआ हादसा
भैंस धोने के लिए पंचाने नदी में गया था अधेड़
मृतक तेतरबिगहा गांव का निवासी
बिहारशरीफ/सिलाव : पंचाने नदी में डूब जाने ने गुरुवार को एक अधेड़ की मौत हो गयी. मृतक की पहचान सिलाव के तेतरबिगहा गांव निवासी परमेश्वर यादव के पुत्र मनगोवन यादव के रूप में हुई है.हादसा सिलाव के पावाडीह बालूघाट के पास हुआ. मृतक पंचाने नदी में भैंस धोने गया था.
इसी दौरान वह अवैध तरीके से बालू उत्खनन के दौरान किये गये गड्ठे में फंस गया. इस हादसे में मनगोवन की मौत हो गयी. ग्रामीणों ने खोजकर मृतक के शव की नदी से बाहर निकाला. पावाडीह बालूघाट लोगों के लिए पूरी तरह जानलेवा बन गया है. पिछले चार अगस्त को भी इसी गांव के संजय कुमार के 14 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार की मौत इसी तरह के गड्ठे में फंस कर हो गयी थी.
ग्रामीणों ने बताया कि अवैध तरीके से बालू उत्खनन का कार्य किये जाने से पावाडीह बालूघाट पर स्थित पंचाने नदी में जगह जगह बड़े बड़े गड्ठे हो गये हैं. नदी में पानी आने जाने के बाद ये गड्ठे दिखलाई नहीं पड़ते हैं और जब कोई नदी में प्रवेश करता है, इस गड्ठे में फंस जाते हैं. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि नदी में होने के बावजूद अवैध तरीके से बालू उत्खनन का कार्य जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement