11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नया शराबबंदी कानून तीन पीढ़ियों को कर देगा तबाह

राजगीर : प्रतिपक्ष के नेता डाॅ प्रेम कुमार ने राजगीर में प्रेस वार्ता किया. इसमें उन्होंने बिहार में नयी शराबबंदी कानून को तालिबानी काला कानून बताया. उन्होंने कहा कि यह कानून जितना सख्त है यह किसी भी परिवार के तीन पीढ़ियों को बरबाद और उसके जीवन को नेस्तनाबूद कर देगा. बिहार जैसे गरीब राज्य जहां […]

राजगीर : प्रतिपक्ष के नेता डाॅ प्रेम कुमार ने राजगीर में प्रेस वार्ता किया. इसमें उन्होंने बिहार में नयी शराबबंदी कानून को तालिबानी काला कानून बताया. उन्होंने कहा कि यह कानून जितना सख्त है यह किसी भी परिवार के तीन पीढ़ियों को बरबाद और उसके जीवन को नेस्तनाबूद कर देगा. बिहार जैसे गरीब राज्य जहां कि 90 प्रतिशत घर ऐसे हैं, जहां आसानी से कोई भी व्यक्ति गलत मंशा से शराब को प्लांट कर उसके परिवार के तीन पीढ़ियों को नेस्तनाबूद कर सकता है.

इस काला कानून को बदलने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि इस कानून के लाने के बाद अब बिहार के जनता पूरी तरह से समझ चुकी है कि नीतीश कुमार किसी कदर के तानाशाह है. करे कोई भरे कोई, करे कोई भुगते कोई वाली कानून गलत है. उन्होंने कहा अगर यह कानून सही है तो नीतीश कुमार भी दोषी है, क्योंकि बिहार में आज भी शराब का उत्पादन और बिक्री हो रहा है.

उन्होंने कहा कि आज बिहार में भ्रष्टाचार चरम पर है. इस ओर मुख्यमंत्री का ध्यान नहीं है. 50 लाख के काम का स्टीमेट के छह करोड़ 50 लाख रुपये का बना कर करोड़ों रुपये का लूट किया जा रहा है. उन्होंने राजगीर के वैतरणी नदी का उदाहरण देते हुए कहा कि यह काम महज 50 लाख या उससे भी कम में हो सकता था.

परंतु इसपर साढ़े छह करोड़ रुपये खर्च कि योजना बनायी गई है. इसके पूर्व भी इस नदी कि उड़ाही पर लगभग दस करोड़ रुपये खर्च किये गये है. वाबजूद इस नदी से लाभांवित होने वाले 36 गांव के किसान तीन साल से सुखाड़ के चपेट में है. सरकार बताये हैं इतना पैसा खर्च करने के बाद भी किसान के खेत सुखे क्यों है.

प्रेम कुमार ने कहा कि वे इस बात को विधान सभा में उठा कर इस पर जांच करवायेंगे. बिहार के बिगड़ते कानून व्यवस्था का जिक्र करते हुए श्रीकुमार ने कहा कि यहां तो सम्पोषित अपराध चल रहा है. डॉक्टर से रंगदारी मांगी जा रही है. व्यवसायी और बैंकों को दीनदहाड़े लूटा जा रहा है. उन्होंने कहा कि आज बिहार के 18 फैक्टरियों में 11 लाख लीटर शराब का उत्पादन कर देश के अन्य राज्यों में भेजा रहा है और नीतीश कुमार पूरे देश में शराब बंदी की बात करते फिर रहे हैं.

इस मौके पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष विकास कुशवाहा, श्याम किशोर भारती, रालोसपा के प्रखंड युवा अध्यक्ष चंदन कुशवाहा, उप प्रमुख सुधीर पटेल, मुन्ना चंद्रवंशी, पंकज चंद्रवंशी, रविकांत कुमार, कमलेश कुमार, रमेश कुमार पान, डा. बैकुंठ बिहारी, अनुपमा श्रीवास्तव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें