राजगीर अस्पताल का ओटी हुआ सुसज्जित
सीएस ने तैयारी व्यवस्था का लिया जायजा बिहारशरीफ : राष्ट्रपति के आगमन के मद्देनजर राजगीर अनुमंडलीय अस्पताल में चिकित्सा व्यवस्था सुदृढ़ की जा रही है. अस्पताल के ओटी को चिकित्सीय उपकरणों से लैस किया गया है. स्वास्थ्य व्यवस्था का सीएस डॉ. सुबोध प्रसाद सिंह ने शनिवार को जायजा लिया.ओटी में कई नये उपस्कर लगाये गये […]
सीएस ने तैयारी व्यवस्था का लिया जायजा
बिहारशरीफ : राष्ट्रपति के आगमन के मद्देनजर राजगीर अनुमंडलीय अस्पताल में चिकित्सा व्यवस्था सुदृढ़ की जा रही है. अस्पताल के ओटी को चिकित्सीय उपकरणों से लैस किया गया है. स्वास्थ्य व्यवस्था का सीएस डॉ. सुबोध प्रसाद सिंह ने शनिवार को जायजा लिया.ओटी में कई नये उपस्कर लगाये गये हैं. लैब को पूरी तरह से सुसज्जित करने का काम किया गया है. इस दौरान सीएस ने अस्पताल के उपाधीक्षक को कई दिशा निर्देश भी दिये.
अस्पताल में आइसीयू बनाने का कार्य प्रगति पर है. अस्पताल में डॉक्टर,पारा मेडिकल स्टॉफ,नर्स आदि के रहने की व्यवस्था की तैयारी का जायजा लिया गया. सीएस ने अस्पताल के ऊपरी तले में बने कमरों का भी निरीक्षण किया. इस दौरान सीएस डॉ.सिंह ने अस्पताल के उपाधीक्षक को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा.
मालूम हो कि राष्ट्रपति 27 अगस्त को नालंदा पहुंचेंगे. इसी के मद्देनजर राजगीर अनुमंडलीय अस्पताल की चिकित्सीय व्यवस्था को सुदृढ़ बनायी जा रही है. अस्पताल को चिकित्सीय सुविधाओं से लैस करने का काम तेजी से इन दिनों किया जा रहा है. अस्पताल के वार्डों व उसमें लगे बेडों को भी व्यवस्थित करने का काम किया जा रहा है. जीवनरक्षक दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है.