महिला की हत्या
बिहारशरीफ/बिंद : बिंद थाना क्षेत्र के बरहोग-गोविंदपुर गांव में एक छह माह बच्चे की मां को ससुराल वालों ने केरोसिन छिड़क कर आग लगा कर हत्या कर दी और शव को गायब कर दिया. मृतका का पति पप्पु कुमार परिवार का भरण-पोषण करने के उद्देश्य से दूसरे प्रदेश में कमाने के लिए गया हुआ है. […]
बिहारशरीफ/बिंद : बिंद थाना क्षेत्र के बरहोग-गोविंदपुर गांव में एक छह माह बच्चे की मां को ससुराल वालों ने केरोसिन छिड़क कर आग लगा कर हत्या कर दी और शव को गायब कर दिया. मृतका का पति पप्पु कुमार परिवार का भरण-पोषण करने के उद्देश्य से दूसरे प्रदेश में कमाने के लिए गया हुआ है.
यह घटना दो दिन पूर्व हुई है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना मृतका के भाई सुजीत कुमार को दी. इसके बाद सुजीत बरहोग गोबिंदपुर पहुंचा और बहन के नहीं मिलने पर ससुराल वालों पर दहेज हत्या की प्राथमिकी शनिवार को दर्ज करायी है. मृतका के भाई सुजीत कुमार ने बताया कि उसकी बहन रेशमा कुमारी की शादी 2013 में बरहोगा गोबिंदपुर निवासी पप्पु कुमार के साथ हुई थी. रेशमा को एक छह माह का बच्चा भी है.
शादी के बाद से ही रेशमा के सास, ससुर व देवर ने दहेज के रूप में 50 हजार रुपये की मांग शुरू कर दी. परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से रेशमा का पति पप्पू कुमार कमाने के लिए बाहर चला गया है. इधर ससुराल के अन्य लोग मेरी बहन रेशमा को दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिये.