बाइक व बस की टक्कर में एक की मौत, दूसरा रेफर
एकंगरसराय : एकगंकर सराय हिलसा मुख्य मार्ग पर स्थित रामभवन हॉस्पिटल के समीप शनिवार को मोटर साइकिल व बस की सीधी टक्कर में मोटर साइकिल पर सवार एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, वहीं दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. मृतक की पहचान इस्लामपुर थाना क्षेत्र के बकौर गांव […]
एकंगरसराय : एकगंकर सराय हिलसा मुख्य मार्ग पर स्थित रामभवन हॉस्पिटल के समीप शनिवार को मोटर साइकिल व बस की सीधी टक्कर में मोटर साइकिल पर सवार एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, वहीं दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. मृतक की पहचान इस्लामपुर थाना क्षेत्र के बकौर गांव निवासी डॉ बाल्मिकी प्रसाद के रूप में की गयी है. वहीं पीरबिगहा ओपी के नकटी सराय गांव निवासी बखोरी प्रसाद के पुत्र अजीत कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये हैं, जिसे स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया,
जहां चिकित्सक ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया है. स्थानीय पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ भेज दिया है. घटना के बाद चालक बस लेकर फरार हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक सवार एकंगरसराय से हिलसा की ओर जा रहा था कि विपरित दिशा से आ रही बस में टक्कर हो गयी.जिससे डॉ बाल्मिकी प्रसाद की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक पेशे से पशु चिकित्सक थे, और वे अपने कंपाउंडर के साथ हिलसा जा रहे थे़