महापरीक्षा को लेकर पदाधिकारी ने की बैठक

बिहारशरीफ : सोगरा प्लस टू विद्यालय के प्रांगण में नवसाक्षरों की महापरीक्षा के सफल संचालन को लेकर साक्षरता कर्मियों की बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक की अध्यक्षता जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने की. इस अवसर पर सहायक निदेशक जन शिक्षा बिहार,पटना के ओमप्रकाश शुक्ला ने साक्षरता कर्मियों को कहा कि निदेशालय स्तर पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2016 12:41 AM

बिहारशरीफ : सोगरा प्लस टू विद्यालय के प्रांगण में नवसाक्षरों की महापरीक्षा के सफल संचालन को लेकर साक्षरता कर्मियों की बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक की अध्यक्षता जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने की. इस अवसर पर सहायक निदेशक जन शिक्षा बिहार,पटना के ओमप्रकाश शुक्ला ने साक्षरता कर्मियों को कहा कि निदेशालय स्तर पर साक्षर भारत,सांसद आदर्श ग्राम, लोक शिक्षा केंद्र के नवसाक्षरों के दिये गये लक्षय को शत प्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिया.

इस मौके पर राजकुमार पासवान ,पंचानन्द कुमार अनील कुमार ,उपेन्द्र कुमार, स्वेता कुमारी,रेणु कुमारी, सरिता कुमारी ,एस के प्रभाकर ,राहुल रंजन,संतोष कुमार,उमेश प्रसाद,सरोज ठाकुर सहित दर्जनों साक्ष्ररता कर्मी मौजूद थे.

अनुश्रवण दल का गठन
जिले के सभी प्रखंडों में संचालित नवसाक्षरों की महापरीक्षा केंद्रों की जांच के लिए अनुश्रवण दल का गठन किया गया है.इस दल में डीपीओ,मुख्य कार्यक्रम समन्वयक ,जिला कार्यक्रम समन्वयक शामिल हैं जो परीक्षा केंद्रों की जांच करेंगे.

Next Article

Exit mobile version