सोनपुर में बाढ़ के पानी में डूबने से तीन बच्चों की मौत

सोनपुर : सबलपुर दियारा क्षेत्र में बाढ़ ने रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया. बाढ़ के पानी में डूबने से शनिवार को सबलपुर उतरी पंचायत के नेवल टोला के तीन बच्चों की मौत हो गयी. नेवल टोला के पशुपालकों के परिवार के लोग प्रत्येक दिन चारा के लिए जाते हैं. शनिवार को भी नेवल टोला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2016 12:47 AM

सोनपुर : सबलपुर दियारा क्षेत्र में बाढ़ ने रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया. बाढ़ के पानी में डूबने से शनिवार को सबलपुर उतरी पंचायत के नेवल टोला के तीन बच्चों की मौत हो गयी. नेवल टोला के पशुपालकों के परिवार के लोग प्रत्येक दिन चारा के लिए जाते हैं. शनिवार को भी नेवल टोला के लोग अपने-अपने पशु के चारे के लिए गये हुए थे. नेवल टोला के जितेंद्र राय के पुत्र गोलू, विजय राय की पुत्री चांदनी,

हीरा राय की पुत्री काजल एवं परशुराम राय के बच्चे भी चारा के लिए गये हुए थे. पानी बढ़ने का अंदाजा बच्चों को नहीं लग सका और बच्चे पानी में डूबने लगे. बच्चों को डूबने की जानकारी जैसे ही लोगों को मिली लोग आनन-फानन मे बच्चों को पानी से निकलने में लग गये.एक बच्चे को तो बचा लिया गया लेकिन तीन बच्चे डूब गये. तीनों बच्चों का शव लोगों के सहयोग से पानी से निकाला गया. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंची. मृतक गोलू, चांदनी एवं

बाढ़ के पानी में डूबने से तीन…

काजल की उम्र दस से बारह साल के आसपास थी. अंचल पदाधिकारी अनुज कुमार ने बताया कि मृतकों के परिवार को सरकारी सहायता दी जायेगी. तीन बच्चों की मौत से दियारा क्षेत्र के लोग काफी भयभीत हैं. दियारे क्षेत्र में लगातार जल स्तर बढ़ रहा है. इससे सड़क मार्ग बंद हो गया है. स्थानीय विधायक डॉ रामानुज प्रसाद घटना की सूचना पाकर दियारा क्षेत्र में पहुंचे और स्थिति का अवलोकन किया.

Next Article

Exit mobile version