संजीत प्रभाकर बने भाजपा के जिलाध्यक्ष
सभी अंचल अध्यक्षों व कार्यकर्ताओं ने दी बधाई बरबीघा : संजीत प्रभाकर के भाजपा जिलाध्यक्ष के रूप में निर्वाचन की सूचना प्राप्त होते ही स्थानीय कार्यालय में उपस्थित दर्जनों पार्टी कार्यकर्ताओं और अधिकारियों के बीच खुशी की लहर दौड़ गयी. संजीत प्रभसाकर इसके पूर्व भी पार्टी के जिलाध्यक्ष रह चुके हैं. राजद गंठबंधन के समय […]
सभी अंचल अध्यक्षों व कार्यकर्ताओं ने दी बधाई
बरबीघा : संजीत प्रभाकर के भाजपा जिलाध्यक्ष के रूप में निर्वाचन की सूचना प्राप्त होते ही स्थानीय कार्यालय में उपस्थित दर्जनों पार्टी कार्यकर्ताओं और अधिकारियों के बीच खुशी की लहर दौड़ गयी. संजीत प्रभसाकर इसके पूर्व भी पार्टी के जिलाध्यक्ष रह चुके हैं.
राजद गंठबंधन के समय इनके नेतृत्व में ही पूर्व विधायक गजानंद शाही तथा नवादा सांसद भोला सिंह को क्षेत्र से न केवल निर्णायक बढ़त प्राप्त हुई थी बल्कि विजयी भी हुए थे.
पार्टी द्वारा इनके पिछले विधानसभा में प्रत्याशी बनाने की खबर ने भी काफी जोर पकड़ा था पर गंठबंधन में यह सीट रालोसपा को चली गयी थी.
इसके पूर्व राज्य कार्य समिति के सदस्य रह चुके संजीत प्रभाकर ने पार्टी की इस निर्वाचन की घोषणा पर खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने इसे सभी प्रखंड एवं जिला स्तरीय पार्टी पदाधिकारियों का सहयोग तथा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय का आशीर्वाद बताया है. संजीत प्रभाकर को निवर्तमान भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव कुमार, जिला पर्षद अध्यक्षा,पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष देव कुमार पांडेय,वर्तमान नगर अध्यक्ष अजीत कुमार, सूरज भारद्वाज, पार्टी के जिला मंत्री नितिंजय कुमार, शेखपुरा प्रखंड अध्यक्ष विभूति कुमार, मीडिया प्रभारी संजय सिंह उर्फ कारू सिंह, शिवम कुमार आदि कार्यकर्ताओं द्वारा संजीत प्रभाकर माला पहना कर बधाई दी. इस अवसर पर प्रभाकर ने भी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट कर बूथ लेवर पर पार्टी की मजबूती के लिए कठोर परिश्रम करने का वचन दिया.