आपदा से बचाव के गुर पटना में सीखेंगे डॉक्टर
बिहारशरीफ : आपदा से बचाव के गुर जिले के डॉक्टर पटना में जाकर सीखेंगे. साथ ही, पारा मेडिकल स्टॉफ व नर्से भी आपदा से बचाव के लिए प्रशिक्षित किये जायेंगे. प्रथम चरण में जिले के दो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के दो चिकित्सक इसकी ट्रेनिंग लेंगे. सिविल सर्जन डॉ सुबोध प्रसाद सिंह ने बताया कि यह […]
बिहारशरीफ : आपदा से बचाव के गुर जिले के डॉक्टर पटना में जाकर सीखेंगे. साथ ही, पारा मेडिकल स्टॉफ व नर्से भी आपदा से बचाव के लिए प्रशिक्षित किये जायेंगे. प्रथम चरण में जिले के दो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के दो चिकित्सक इसकी ट्रेनिंग लेंगे. सिविल सर्जन डॉ सुबोध प्रसाद सिंह ने बताया कि यह प्रशिक्षण पटना में 29 एवं 30 अगस्त को दिया जायेगा. इसके लिए इस्लामपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व सदर पीएचसी बिहारशरीफ को नामित किया गया है.
उक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के एक-एक चिकित्सा पदाधिकारी,एक नर्स व पारा मेडिकल स्टॉफ इसके लिए चयनित किये गये हैं. इन चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को राज्य स्वास्थ्य समिति के पास प्रशिक्षण भवन में उक्त तिथि को मास्टर ट्रेनरों द्वारा किसी तरह की आपदा से बचाव के गुर सिखाये जायेंगे. इसके लिए संबंधित पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है
कि नामित चिकित्सा पदाधिकारियों व स्वास्थ्य कर्मियों को तय तिथि पर ट्रेनिंग के लिए अवश्य भेजें. ताकि प्रशिक्षण प्राप्त कर आपदा से निबटने में विभाग को सहूलियत हो सके. सिविल सर्जन डॉ सिंह ने बताया कि सरकार की इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग तत्पर है. इसी उद्देश्य से उक्त पीएचसी के एक-एक चिकित्सक व कमर्चारी को ट्रेनिंग के लिए पटना भेजा जायेगा.