सारे से अपहृत बच्ची को गया से किया बरामद
16 अगस्त को देवी मंदिर में शिवचर्चा के दौरान हुआ था छह वर्षीया बच्ची शिवानी का अपहरण बिहारशरीफ/अस्थावां : सारे थाना क्षेत्र के नेरूत गांव से 16 अगस्त को अपहृत छह वर्षीया बच्ची को पुलिस ने गया जिला के खिरजसराय थाना से खुशहाल बरामद कर लिया. पुलिस ने बच्ची के अपहरणकर्ता नेरूत गांव के ही […]
16 अगस्त को देवी मंदिर में शिवचर्चा के दौरान हुआ था छह वर्षीया बच्ची शिवानी का अपहरण
बिहारशरीफ/अस्थावां : सारे थाना क्षेत्र के नेरूत गांव से 16 अगस्त को अपहृत छह वर्षीया बच्ची को पुलिस ने गया जिला के खिरजसराय थाना से खुशहाल बरामद कर लिया. पुलिस ने बच्ची के अपहरणकर्ता नेरूत गांव के ही टिंकु रविदास को भी धर दबोचा है. छह वर्षीया बच्ची शिवानी का उस समय पर अपहरण कर लिया गया था जब वह परिजनों के साथ गांव के ही देवी स्थान में आयोजित शिव चर्चा को देखने आयी थी. शिव चर्चा के दौरान अचानक बारिश होने लगी थी. बारिश से बचने के लिए सभी लोग अपने-अपने घरों की ओर भाग गये थे, जबकि छह वर्षीया बच्ची बारिश से बचने के लिए शिव मंदिर में ही छिप गयी थी. बच्ची को अकेला देख गांव के ही टिंकु रविदास ने बच्ची को अपने साथ ले लिया.
सारे के थानाध्यक्ष राधेश्याम प्रसाद ने बताया कि टिंकु रविदास ने शिवानी को सबसे पहले गांव के ही एक किराना दुकान से बिस्कुट खरीद कर खिलाया. उसके बाद बच्ची को लेकर बिहारशरीफ चला गया. 16 अगस्त की रात्रि में बच्ची को लेकर टिंकु रविदास बिहारशरीफ स्टेशन पर रहा. अगली सुबह यानी 17 अगस्त की सुबह वह बच्ची को लेकर राजगीर चला गया और फिर वहां से बस पकड़ कर गया जिला के खुशहालपुर गांव अपनी मौसी शर्मिला देवी, पति फेकू रविदास के यहां चला गया. मौसी शर्मिला देवी ने जब बच्ची के बारे में पूछता तो टिंकु रविदास ने उसे बताया कि बच्ची उसकी भतीजी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इधर शिवानी के घर वाले उसे खोजने में जुटे थे. गांव के ही किराना दुकानदार ने बताया कि बच्ची को लेकर टिंकु रविदास आया था. इसके बाद शिवानी के पिता राजाराम रविदास ने थाने में अपनी बच्ची के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करा दी. 19 अगस्त को टिंकु रविदास अपनी मौसी के घर शिवानी को छोड़ कर अपने गांव नेरूत लौट आया. गांव वालों ने उसे पकड़ लिया और शिवानी के बारे में पूछताछ शुरू की. गांव वाले टिंकु को एक कमरे में बंद कर घटना की सूचना सारे पुलिस को दी. पुलिस नेरूत गांव पहुंच कर जब टिंकु से कड़ाई से पूछताछ की तो शिवानी के गया जिले के खुशहालपुर में होने की बात स्वीकार कर ली. पुलिस टिंकु को साथ लेकर गया जिला के खुशहालपुर गांव स्थित शर्मिला देवी के घर पहुंची तो बच्ची को खाट पर खेलते हुए देखा. टिंकु रविदास के मौसी शार्मिला देवी व मौसा फेकु रविदास से पूछताछ करने के बाद अपहृत बच्ची शिवानी को लेकर लौट गयी.
उन्होंने आशंका जाहिर की कि शिवानी का अपहरण कर टिंकु यादव का उसके परिजनों से कुछ रुपये ऐंठने की मंशा हो सकती है. पुलिस ने अपहरणकर्ता टिंकु रविदास को जेल भेज दिया है.