एटीएम कार्ड बदल कर रुपये निकालते धराये

परबलपुर : सोमवार को एसबीआइ शाखा परिसर स्थित एटीएम से दूसरे की कार्ड से रुपये निकालते 30 वर्षीय युवक गार्ड के सहयोग से पकड़ा गया, लेकिन गार्ड को झटका दे वह पहले से मेन रोड पर बाइक पर सवार युवक के साथ फरार हो गया. जानकारी के अनुसार वे स्थानीय प्रखंड का रामगंज गांव का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2016 4:16 AM

परबलपुर : सोमवार को एसबीआइ शाखा परिसर स्थित एटीएम से दूसरे की कार्ड से रुपये निकालते 30 वर्षीय युवक गार्ड के सहयोग से पकड़ा गया, लेकिन गार्ड को झटका दे वह पहले से मेन रोड पर बाइक पर सवार युवक के साथ फरार हो गया. जानकारी के अनुसार वे स्थानीय प्रखंड का रामगंज गांव का रहने वाला एक 20 वर्षीय युवक मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के निकट स्थित एटीएम से रुपये निकाल रहा था.

तभी पीछे से एक युवक उसका डाले गये पिन कार्ड देख रहा था. और जैसे ही रुपये निकाल रहा युवक कार्ड को जेब में रखना चाहा, तभी पीछे वाला युवक उसे ले उड़ा. वह युवक दौड़ा और देखा वह स्टेट बैंक के निकट के एटीएम से रुपये निकाल रहा है. हल्ला करने पर उक्त चोर को तैनात गार्ड मुन्ना सिंह उसे दवोच लिया, लेकिन बैंक के अंदर से पुलिस नहीं आयी और न आम जनता. इस कारण वह भागने में सफल रहा.

परबलपुर बाजार में इन दिनों ऐसी घटना प्राय: हो रही है, लेकिन आज तक एक भी एटीएम चोर गिरफ्त में नहीं आया है. दोनों बाइक से बिहारशरीफ की ओर भाग गया.

Next Article

Exit mobile version