शहर में है दस हजार कच्चा मकान
नगर निगम की आेर से कराया जा रहा सर्वे बिहारशरीफ : हाउसिंग टू आल के दूसरे चरण के तहत नगर निगम द्वारा सर्वे कराया जा रहा है. एक अनुमान के अनुसार शहर में दस हजार 586 कच्चा मकान है. वैसे लोगों को चिह्नित करने के लिए नगर निगम द्वारा सर्वे कराया जायेगा. सर्वे के बाद […]
नगर निगम की आेर से कराया जा रहा सर्वे
बिहारशरीफ : हाउसिंग टू आल के दूसरे चरण के तहत नगर निगम द्वारा सर्वे कराया जा रहा है. एक अनुमान के अनुसार शहर में दस हजार 586 कच्चा मकान है. वैसे लोगों को चिह्नित करने के लिए नगर निगम द्वारा सर्वे कराया जायेगा. सर्वे के बाद वास्तविक लोगों की सूची बना कर नगर निगम के पास भेजा जायेगा. नगर आयुक्त कौशल कुमार ने बताया कि सही हकदारों का पक्का मकान मिले, इसके लिए नगर विकास के पास भेजी जायेगी. विभाग से आदेश आने के बाद वैसे लोगों को पक्का घर बनाने के लिए दो लाख रुपये सरकार द्वारा दिये जाते हैं.
उन्होंने बताया कि पहले चरण में 378 गरीबों को लाभ दिलाया जा चुका है. नगर निगम द्वारा लाभुकों के खाते में रुपये हस्तांतरित करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है. प्रथम किस्त के रूप में पचास हजार रुपये दिये जायेंगे. शेष राशि दो अन्य किस्तों में काम किये जाने के बाद भुगतान की जायेगी. मकान नहीं बनाने वालों पर एफआइआर करने की चेतावनी दी गयी है.
परिसंपत्तियों को नुकसान करने वालों पर जुर्माना
नगर निगम के परिसंपत्तियों को नुकसान करने वाले लोगों पर जुर्माना किया जायेगा. निगम द्वारा शहर के 56 स्थानों पर यूरिनल प्वाइंट बनाया गया है. जिसे नुकसान करने की सूचना मिल रही है. वैसे लोगों को पकड़ कर जुर्माना करने का आदेश नगर आयुक्त कौशल कुमार ने दिया है.
जन सुविधा का इस्तेमाल करने के स्थान पर असामाजिक तत्व उसे तोड़ फोड़ कर रहा है. नगर आयुक्त ने शहर के लोगों से भी अपील किया है कि शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाये रखने में सहयोग करें. कूडा कूडेदान में डाले. जहां-तहां गंदगी नहीं फैलाये. शहर के और सोलह स्थानों पर यूरिनल प्वाइंट बनाये जायेंगे.