profilePicture

नालंदा बनेगा नगर पंचायत नालंदा का नगर पंचायत बनने का मार्ग प्रशस्त

जिले में और आठ नयी नगर पंचायतें बनेंगीप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग के सदस्यUPS: पुरानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2016 4:02 AM

जिले में और आठ नयी नगर पंचायतें बनेंगी

जिला प्रशासन ने तीन का प्रपोजल किया फाइनल
बिहारशरीफ : नालंदा देश दुनिया चर्चित है. एेतिहासिक नालंदा को नगर पंचायत बनने का सपना साकार होने वाला है. नगर विकास विभाग की पहल पर राजगीर व सिलाव प्रखंड के कुछ एरिया को काट कर नालंदा नगर पंचायत बनाने का प्रस्ताव है. इसमें कई गांवों को शामिल किया जायेगा. नगर पंचायत की चौहदी व भू-भाग को तय कर लिया गया है. सब कुछ ठीक रहा तो अब नालंदा भी नगर पंचायत बन जायेगी.
इसी प्रकार सात और प्रखंडों के भू-भाग को काट कर नगर पंचायत बनाने जाने का मार्ग प्रशस्त हो गया है. इस प्रकार आठ नये नगर पंचायत और जिले में बनेंगे. नगर विकास विभाग द्वारा जिला प्रशासन से इसके लिए विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया था. सरकार से प्रस्ताव आने के बाद जिला प्रशासन ने उक्त प्रस्ताव को पूर्ण करने के लिए संबंधित प्रखंडों को भेज दिया गया था. सरमेरा,चंडी,गिरियक,नूरसराय,एकंगरसराराय,अस्थावां,
नगरनौसा नगर पंचायत बनना है. उक्त प्रखंड के एरिया व शहरी आबादी का मूल्यांकन स्थानीय बीडीओ को करने को कहा गया था. आदेश के बाद बीडीओ द्वारा उक्त क्षेत्र के एरिया का सीमांकन व आबादी को चिह्नित करके जिला प्रशासन के पास प्रस्ताव भेजने का आदेश दिया गया है. अभी तक तीन प्रखंड सरमेरा,नांलदा व चंडी द्वारा प्रस्ताव को फाइनल करके ही भेजा गया है. शेष प्रखंडों को भी जल्द ही रिपोर्ट फाइनल करने का आदेश जिला प्रशासन ने दिया.
इन प्रखंड के ग्रामीणों द्वारा लंबे समय से मांग की जा रही थी कि नगर पंचायत का दर्जा दिया जाये, ताकि सर्वागीण विकास हो सके. इसके लिए कई बार आंदोलन भी ग्रामीण कर चुके हैं. अब जबकि सरकार द्वारा अमली जामा पहनाये जाने की पहल कर दी गयी है लोगों में काफी उत्साह है.
हरनौत को मिल चुका है नगर पंचायत का दर्जा
हाल में नगर विकास विभाग द्वारा हरनौत प्रखंड को नगर पंचायत का दर्जा मिल चुका हैं. बाजार के आस-पास के कई गांवों को इसमें शामिल किये जाने की अनुमति मिल चुकी है. नगर पंचायत बनने की सूचना डुगडुगी बजाकर संबंधित क्षेत्र के लोगों को दी जा चुकी है. लोगों से आपत्ति की भी मांग की गयी थी. बताया जाता है कि एक आदमी ने आपत्ति दर्ज करायी थी.
जिसका निबटारा हो चुका है.
सरमेरा नगर पंचायत की प्रस्तावित चौहद्दी
उतर में हुसैना
दक्षिण में धरसेनी
पूर्व में चेरो
पश्चीम में मीरनगर
चंडी नगर पंचायत की प्रस्तावित चौहदी
उतर में माधोपुर
दक्षिण में बढौना
पूर्व में कोरूत
पश्चीम में महेशपुर
नालंदा का प्रस्तावित
उतर में बेगमपुर
दक्षिण में गोरवां
पूर्व में धरहरा
पश्चीम में नीरपुर
बढेगी नागरिक सुविधा
नगर पंचायत बनने के बाद उक्त क्षेत्र का सर्वांगीण विकास तो होगा. लोगों को बेहतर नागरिक सुविधाएं भी मिलने लगेगी. जिन क्षेत्रों को नगर पंचायत में शामिल की जायेगी उसकी गिनती नगर पंचायत के वार्ड में हो जायेगा. नगर पंचायत व नगर पर्षद बनने से नगर विकास विभाग द्वारा लिये विशेष आवंटन की भी व्यवस्था करायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version