मुस्तैद पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति की कर दी पिटाई
राजगीर : स्थानीय पंजाब नेशनल बैंक में एक व्यक्ति को संदेहास्पद गतिविधि को लेकर बैंक में तैनात पुलिस ने उसकी जबरदस्ती पिटाई कर दी. पुलिस के मुताबिक वह बार-बार बैंक के अंदर-बाहर अपने हरकतों से लोगों को परेशान कर रहा था. वहीं कुछ और बैंक में उपस्थित उपभोक्ताओं ने इस बात की शिकायत भी की. […]
राजगीर : स्थानीय पंजाब नेशनल बैंक में एक व्यक्ति को संदेहास्पद गतिविधि को लेकर बैंक में तैनात पुलिस ने उसकी जबरदस्ती पिटाई कर दी. पुलिस के मुताबिक वह बार-बार बैंक के अंदर-बाहर अपने हरकतों से लोगों को परेशान कर रहा था.
वहीं कुछ और बैंक में उपस्थित उपभोक्ताओं ने इस बात की शिकायत भी की. जिसको कई बार पुलिस ने चेतावनी भी दी. परंतु वह बाज नहीं आया. जिससे पुलिस ने उसकी पिटाई कर दी.
इस दौरान बैंक परिसर के बाहर काफी भीड़ इकट्ठा हो गयी. मजे की बात तो यह है कि भीड़ को जमा देख पिटते वक्त संदिग्ध व्यक्ति पुलिस से सीधा भिड़ गया और वह भी अपना बचाव करते हुए पुलिस से हाथापाई करने पर उतर आया. इस बात से चिढ़ कर पुलिस ने उसकी जम कर पिटाई कर दी.