बिहार : नालंदा विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए प्रणब मुखर्जी

राजगीर : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज नालंदा विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शिरकत की. इस अवसर पर उन्होंने छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल और डिग्री बांटी. मौके पर बोलते हुए राष्ट्रपति ने नालंदा विश्वविद्यालय के पहले बैच के विद्यार्थियों का हार्दिक अभिनंदन किया. उन्होंने कहा कि नालंदा विश्वविद्यालय का ऐतिहासिक महत्व रखा है. उन्होंने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2016 7:10 AM
राजगीर : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज नालंदा विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शिरकत की. इस अवसर पर उन्होंने छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल और डिग्री बांटी. मौके पर बोलते हुए राष्ट्रपति ने नालंदा विश्वविद्यालय के पहले बैच के विद्यार्थियों का हार्दिक अभिनंदन किया. उन्होंने कहा कि नालंदा विश्वविद्यालय का ऐतिहासिक महत्व रखा है. उन्होंने कहा कि बिहार में नालंदा और विक्रमशिला जैसे ऐतिहासिक महत्व के विश्वविद्यालय रहे हैं जो हमारे लिए गर्व की बात है. उन्होंनेविश्वविद्यालय के नये भवन का भी उद्‌घाटन किया.
इस अवसर पर बोलते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नालंदा विश्वविद्यालय को वर्ल्ड हैरिटेज साइट घोषित करने पर प्रशंसा व्यक्त की. उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गौरव की बात है कि जिस विश्वविद्यालय का इतना गौरवशाली इतिहास रहा है उसे इस योग्य माना गया. साथ ही उन्होंने विक्रमशिला यूनिर्वसिटी के पुनरुद्धार करने की मांग की.
राष्ट्रपति यहां लगभग डेढ़ घंटे तक रहेंगे. यह नालंदा विश्वविद्याल का पहला दीक्षांत समारोह है. प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कार्यक्रम में मौजूद हैं. दीक्षांत समारोह में कई देशों के राजदूत भी शिरकत कर रहे हैं.
राष्ट्रपति के कार्यक्रम के मद्देनजरतैयारियों का रिहर्सल शुक्रवार को किया गया. कुल डेढ़ घंटे के कार्यक्रम के दौरान वहां क्या-क्या और कैसे होना है. इन सभी का रिहर्सल कार्यक्रम से एक दिन पूर्व शुक्रवार को किया गया. .

Next Article

Exit mobile version