जलनिकासी की व्यवस्था नहीं, परेशानी
होने से परेशानी बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 27 में कई समस्याएं हैं. नगर निगम बनने को दस साल होने वाला है फिर भी पूर्ण रूप से नगरीय सुविधाएं इस वार्ड के लोगों को नहीं मुहैया हो रही है. इस वार्ड में पेयजल के लिए भारी संकट है. पाइप लाइन का विस्तार सभी […]
होने से परेशानी
बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 27 में कई समस्याएं हैं. नगर निगम बनने को दस साल होने वाला है फिर भी पूर्ण रूप से नगरीय सुविधाएं इस वार्ड के लोगों को नहीं मुहैया हो रही है. इस वार्ड में पेयजल के लिए भारी संकट है. पाइप लाइन का विस्तार सभी गलियों में नहीं की गयी है.
बिहारशरीफ : पानी-पानी और पानी. शहर की सबसे बड़ी समस्या पानी है. हर वार्ड की तरह इस वार्ड में भी हर घर नल जल की व्यवस्था नहीं है. पाइप लाइन का विस्तार अभी तक नहीं होने से लोगों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. खासकर गढ़पर बिचली एरिया में भारी दिक्कत है. हालांकि कुछ एरिया में पाइप लाइन विस्तार का काम जारी है.
जिस गति से पाइप बिछाने का काम की जा रही है. अभी चार से पांच महीना लग सकता है. इसी प्रकार वार्ड के मोहल्ले का पूर्ण विकास का सपना अधूरा है. गलियों की पीसीसी काम नहीं करायी गयी है. लोगों की यह भी शिकायत है कि खराब होने पर फ्यूज भी नहीं बदले जाते हैं. जल निकासी की व्यवस्था के लिए बड़ी नालियां भी नहीं बनायी गयी है. गंदगी के कारण मच्छरों के प्रकोप भी इस वार्ड में बहुत ज्यादा होने की शिकायत है.
जर्जर रास्ता होने से आवागमन में फजीहत
वार्ड के कई मोहल्ले की गलियां जर्जर है. जिस पर पैदल चलना भी मुश्किल है. खासकर शिव मंदिर मार्ग में नाला निर्माण के बाद सड़क का पीसीसी नहीं किये जाने से लोगों को भारी परेशानी हो रही है. पूजा करने के लिए शिव मंदिर जाने वाले लोगों को इससे होकर गुजरना पड़ता है. इसी प्रकार वार्ड की महिलाए किरण देवी,सीता देवी, मंजू देवी, सुधा देवी, शैला देवी का कहना है कि डीलर द्वारा मनमानी की जाती है. दो माह का कूपन लेकर एक माह का ही राशन दिया जाता है. वह राशन भी एकदम से खराब रहता हैं. खाने योग्य होता ही नहीं है.
बदहाल गली.
विकास योजनाओं का नहीं मिल रहा लाभ
काम में सुधार हुआ है पानी के लिए भारी परेशानी है. पेयजल की समस्या का समाधान करने के लिए जल्द से समाधान होनी चाहिए. हर घर में नल जल का कनेक्शन होनी चाहिए.
कामेश प्रसाद अधिवक्ता,वार्ड 27
पुराने जले हुए एलइडी व बल्ब को नहीं बदलने की जरूरत है. वार्ड पार्षद द्वारा अच्छा काम किया जा रहा है.अपने स्तर से कई काम कराये है.खासकर पानी के लिए स्टैंड पोस्ट प्रमुख है.
दिवाकर कुमार,वार्ड संख्या 27
डीलर द्वारा दो माह का कूपन लेकर एक माह का राशन दिया जाता है. डीलर राजन द्वारा घटिया सामान दिया जाता है. अनाज इतना खराब रहता है उसको खाना भी मुश्किल हैं.
किरण देवी ,वार्ड संख्या 27
अब तक अपने प्रयास से वार्ड का विकास की गयी है. हर घर को नल जल का कनेक्शन मिले इसके पाइन लाइन का विस्तार के लिए नगर निगम को लिखकर दिया गया हैं. फंड के अभाव में विकास की कई योजनाए अटकी हैं. फंड दिये जाने में भी भेदभाव किया जा रहा हैं. इसके कारण भी विकास का कार्य प्रभावित हैं.
अविनाश प्रसाद सिंह पार्षद वार्ड संख्या 27
वार्ड संख्या 27
वार्ड की आबादी 8000
वोटरो की संख्या 6200
चापाकल की संख्या 08
खराब चापाकल 02
स्टैंड पोस्ट 04
स्कूलों की संख्या 03
आंगनबाड़ी केद्र 05
सफाई कर्मी 06
वार्ड के मोहल्ले
गढपर, पटेलनगर, आनंद नगर, देकुलीघाट
वार्ड से संबंधित जनहित से जुड़ी समस्याएं हो तो 9471 859156 पर व्हाट्सएप पर फोटो भेज सकते हैं.
क्या कहते है ंमेयर
संसाधन के अनुरूप सभी वार्ड में योजनाओं को देकर विकास कराया जा रहा हैं. शहर के लोगों को बेहतर नागरिक सुविधा मिले इसके लिए नगर निगम प्रयासरत है.
सुधीर कुमार मेयर, नगर निगम बिहारशरीफ