एटीएम कार्ड के रूप में इस्तेमाल हो रहा स्मार्ट कार्ड
राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा का हाल बेहाल नहीं हो रही योजना की मॉनिटरिंग चार माह से कार्ड में नहीं हो रहा सुधार बिहारशरीफ : राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना की परोपर मॉनिटरिंग नहीं होने से योजना के पूर्ण लाभ से बीपीएल परिवार वंचित हैं. बस एटीएम कार्ड की तरह बीपीएल स्मार्ट कार्ड का उपयोग कुछ लोग रहे […]
राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा का हाल बेहाल
नहीं हो रही योजना की मॉनिटरिंग
चार माह से कार्ड में नहीं हो रहा सुधार
बिहारशरीफ : राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना की परोपर मॉनिटरिंग नहीं होने से योजना के पूर्ण लाभ से बीपीएल परिवार वंचित हैं. बस एटीएम कार्ड की तरह बीपीएल स्मार्ट कार्ड का उपयोग कुछ लोग रहे हैं.
गरीबों को गंभीर रोग से बचाने के लिए कार्ड पर फ्री में इलाज करने के लिए जिले के 41 प्राइवेट व पांच सरकारी अस्प्तालों को अनुबंधित किया गया है. चर्चा है कि स्मार्ट कार्ड को कुछ लोग एटीम कार्ड की तरह सिर्फ पैसा ब्लॉक करने में लगे हैं. जिलास्तर पर मॉनिटरिंग नहीं किये जाने का ही परिणाम है कि चार माह से कियोस्क बंद है. कियोस्क बंद होने से कार्ड में मौजूद त्रुटियों के सुधार के लिए लाभुक प्रतिदिन चक्कर लगाने को विवश है.
अब जबकि कार्ड पर इलाज के कुछ ही दिन शेष रह गया है.
जिले में है 3.65 लाख बीपीएल परिवार
सामाजिक आर्थिक गणना के अनुसार जिले में तीन लाख 65 हजार बीपीएल परिवार है. लेकिन स्मार्ट कार्ड महज एक लाख 85 हजार लोगों का ही बनाया गया था. कार्ड में इतनी त्रुटियां है कि जरूरतमंद को इलाज कराने में भारी परेशानी हो रही है. कार्ड में सुधार नहीं होने पर चाहकर भी लाभुक बीमारी की इलाज कराने में असमर्थ हैं.
ग्रामीण विकास विभाग के अनुसार इस माह में ही कार्ड की वैद्यता समाप्त होने वाली है.
हालांकि कुछ लोगों का कहना कि तीन माह के लिए अवधि विस्तार की गयी हैं. विधिवत सूचना नहीं अभी जिले को अप्राप्त है.
इलाज के बाद भी भुगतान नहीं
राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत इलाज के लिए अनुबंधित अस्पतालों द्वारा मरीजों का इलाज करने के बाद भुगतान नहीं किये जाने की शिकायत चिकित्सक कर रहे हैं. भुगतान नहीं होने के कारण कई चिकित्सकों ने कार्ड पर इलाज करना रोक दिया है.
एक कार्ड पर साल में 30 हजार रुपये तक का इलाज
स्मार्ट कार्डधारी परिवार के पांच सदस्यों को एक साल में तीस हजार रुपये तक का इलाज किये जाने का प्रावधान हैं. इस बार एक साल के स्थान पर डेढ़ साल तक कार्ड की अवधि विस्तार की गयी है. अवधि विस्तार की समय सीमा सितम्बर 2016 तक की है.