डीबीटी का डीलरों ने किया विरोध, बनायी रणनीति
बैठक में आगे की रणनीति बनाते फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के लोग. बिहारशरीफ : फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के लोग स्थानीय बाबा मणिराम के अखाड़े परिसर में सोमवार को बैठकर डीबीटी योजना का विरोध किया. डीबीटी के विरोध में आगे के आंदोलन करने की रूपरेखा तय की. एसोसिएशन के जिला सचिव अनिल कुमार ने इस […]
बैठक में आगे की रणनीति बनाते फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के लोग.
बिहारशरीफ : फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के लोग स्थानीय बाबा मणिराम के अखाड़े परिसर में सोमवार को बैठकर डीबीटी योजना का विरोध किया. डीबीटी के विरोध में आगे के आंदोलन करने की रूपरेखा तय की. एसोसिएशन के जिला सचिव अनिल कुमार ने इस अवसर पर कहा कि केंद्र सरकार चाहती है कि जन वितरण व्यवस्था समाप्त कर अनाज के बदले रुपये ही लाभुक ले-ले और खुले दुकान से अनाज खरीद करे. यह न्यायोचित नहीं है. एेसा होने से सप्लाई विभाग के अस्तित्व पर खतरा हो जायेगा. इसलिए इससे जुड़े सभी को इसका विरोध करना चाहिए.
सरकार किरोसिन से सब्सिडी कम करती जा रही है.जिससे गरीबों को घरों को रोशनी करने में दिक्कतें हो रही है. सरकार को केरोसिन के मामले में गैस के समानांतर ईंधन के रूप में भी प्रोत्साहित करनी चाहिए.उन्होंने कहा कि यदि आज गरीबों की झोपड़ी में रोशनी है तो वह जन वितरण की बदौलत है. इस अवसर पर प्रदीप कुमार,किशोर कुमार,सुनील कुमार,विजय कुमार,सूर्यदेव प्रसाद, सहदेव प्रसाद,महेश कुमार,किरानी प्रसाद आदि लोग मौजूद थे.