गोलीकांड के विरोध में अभाविप ने किया सीएम का पुतला दहन

अस्पताल चौराहा पर मुख्यमंत्री का पुतला फूंकते विद्याथी परिषद के सदस्य. बिहारशरीफ : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के मुजफ्फरपुर विभाग संयोजक केशरी नंदन शर्मा को गोली मारने की घटना के विरोध में सोमवार को जिले के कार्यकर्ताओं द्वारा अस्पताल चौराहा पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया. इस मौके पर विभाग संयोजक सोनू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2016 3:49 AM

अस्पताल चौराहा पर मुख्यमंत्री का पुतला फूंकते विद्याथी परिषद के सदस्य.

बिहारशरीफ : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के मुजफ्फरपुर विभाग संयोजक केशरी नंदन शर्मा को गोली मारने की घटना के विरोध में सोमवार को जिले के कार्यकर्ताओं द्वारा अस्पताल चौराहा पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया. इस मौके पर विभाग संयोजक सोनू कुमार ने कहा कि सूबे में अपराधी बेखौफ होकर अपराध कर रहे है. सूबे के मुखिया का अपराधियों पर नियंत्रण नहीं है.
उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद द्वारा लगातार बिहार में हो रहे कुकृत्यों के विरोध में आवाज उठाया जाता है. इससे तिलमिलाकर महागठबंधन के नेताओं द्वारा विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं पर हमले तथा हत्या की साजिश की जा रही है. परिषद के प्रदेश समिति सदस्य अभिमन्यु रजक ने कहा कि बिहार में जंगलराज नहीं बल्कि महाजंगल राज आ चुका है. अब बिहार में सामाजिक कार्यकर्ता भी सुरक्षित नहीं है.
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि नंदन शर्मा को उचित न्याय नहीं मिला तो परिषद द्वारा सड़कों पर उग्र आंदोलन चलाया जायेगा. इस मौके पर परिषद के गोपाल कुमार, आशुतोष कुमार, कुषाण, पंचम कुमार, नागमणि, कुुंदन कुमार, गौरव कुमार, राजीव कुमार, सुभाष कुमार, रॉकी कुमारी, मनीष कुमार, कुणाल कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version