10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

726 स्वयं सहायता समूहों को 16 करोड़ का लोन

वित्तीय समावेशन कार्यक्रम में समूहों को लोन का चेक देते डीडीसी कुंदन कुमार व अन्य. बिहारशरीफ : जिले में कार्यरत विभिन्न बैंकों द्वारा मंगलवार को वित्तीय समावेशन कार्यक्रम के तहत जीविका के सहयोग से गठित कुल 726 स्वयं सहायता समूहों को 16 करोड़ रुपये के लोन दिये गये. बिहारशरीफ प्रखंड में 117 समूहों को 2.23 […]

वित्तीय समावेशन कार्यक्रम में समूहों को लोन का चेक देते डीडीसी कुंदन कुमार व अन्य.

बिहारशरीफ : जिले में कार्यरत विभिन्न बैंकों द्वारा मंगलवार को वित्तीय समावेशन कार्यक्रम के तहत जीविका के सहयोग से गठित कुल 726 स्वयं सहायता समूहों को 16 करोड़ रुपये के लोन दिये गये. बिहारशरीफ प्रखंड में 117 समूहों को 2.23 करोड़ रुपये का लोन दिया गया. इस अवसर पर डीडीसी कुंदन कुमार ने कहा कि जीविका समूह की दीदियां अपने परिश्रम तथा लगन से नित्य नये आयाम स्थापित कर रही हैं.
बैंकों द्वारा प्रदान किये गये लोन का समुचित उपयोग करते हुए ये समूह महिलाओं को
आत्मनिर्भर बनाने का काम करेगा. उन्होंने शिविर में आयी सभी दीदियों एवं जीविका कर्मचारियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि समूह में शक्ति होती है. महिलाएं तो स्वयं शक्ति स्वरूपा होती हैं. आप सभी अपने परिश्रम से जिले को नयी पहचान दें. उन्होंने बैंक कर्मियों को भी सहयोग के लिए धन्यवाद दिया.
रहुई प्रखंड में आयोजित वित्तीय समावेशन कार्यक्रम के तहत कुल 98 समूहों को 2.35 करोड़ रुपये के लोन दिये गये. इस मौके पर खाजे एतवारसराय की दीदी सुषमा देवी ने केंद्रीय कार्यशाला दिल्ली के अनुभवों की जानकारी दी. इसी तरह नूरसराय प्रखंड में आयोजित कार्यक्रम में कम्युनिटी फाइनांस मैनेजर शशि शेखर व प्रभात रंजन के अलावा नूरसराय प्रखंड के जीविका कर्मियों ने भाग लिया. यहां बैंकों द्वारा कुल 126 समूहों को 2.72 करोड़ रुपये के लोन दिये गये. इसी प्रकार बैंकों की शाखाओं द्वारा कार्यक्रम का आयोजन कर अन्य स्थलों पर लोन बांटे गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें