राजबल्लभ ने निगरानी पर जताया एतराज

बिहारशरीफ : आरोपित विधायक राजबल्लभ ने पोक्सो स्पेशल जज शशिभूषण प्रसाद सिंह द्वारा डिस्चार्ज पीटीशन खारिज करने तथा आरोप गठन के लिए तिथि निर्धारित करने के आदेश के खिलाफ हाइकोर्ट में रिवीजन दायर करेंगे. वकील कमलेश कुमार के माध्यम से कोर्ट में इस बाबत अर्जी दाखिल करते हुए कोर्ट से हाइकोर्ट रिवीजन दाखिल करने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2016 4:08 AM

बिहारशरीफ : आरोपित विधायक राजबल्लभ ने पोक्सो स्पेशल जज शशिभूषण प्रसाद सिंह द्वारा डिस्चार्ज पीटीशन खारिज करने तथा आरोप गठन के लिए तिथि निर्धारित करने के आदेश के खिलाफ हाइकोर्ट में रिवीजन दायर करेंगे. वकील कमलेश कुमार के माध्यम से कोर्ट में इस बाबत अर्जी दाखिल करते हुए कोर्ट से हाइकोर्ट रिवीजन दाखिल करने के लिए एक माह का समय देने का दरख्यास्त किया.

एक अन्य अर्जी देते हुए आरोपित राजबल्लभ ने कोर्ट से आदेश देने का अनुरोध किया. जिसमें यह कहा गया है कि उन्हें हाइकोर्ट से बिना स्काउट निगरानी के श्राद्ध कर्म में भाग लेने का 22 अगस्त से पांच सितंबर तक जमानत का आदेश दिया गया था. परंतु हमारे घर के ईदगिर्द बिना कारण सात जवान सार्जेंट मेजर निगरानी पर तैनात हैं.
ये सभी सादे लिवास में घर या गांव के आस पास हैं. अपनी उपस्थिति का ये सब कोई कारण भी नहीं बता पा रहे हैं. इस कार्रवाई से अर्जी कार को यह संदेह है कि षड्यंत्र के तहत उन्हें झूठे आरोपों में फंसाने की कोशिश है. अत: कोर्ट से इसपर आदेश की दरख्यास्त की.

Next Article

Exit mobile version