शौच करने गयी नाबालिग का अपहरण,मामला दर्ज
अस्थावां : थाना क्षेत्र के तरबनी गांव में एक नाबालिग लड़की को अपहरण कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. नाबालिग लड़की तरबनी की बतायी जाती है. इस बाबत लड़की के पिता ने अस्थावां थाने में शुक्रवार को चार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. एफआइआर में नाबालिग के पिता ने कहा है […]
अस्थावां : थाना क्षेत्र के तरबनी गांव में एक नाबालिग लड़की को अपहरण कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. नाबालिग लड़की तरबनी की बतायी जाती है. इस बाबत लड़की के पिता ने अस्थावां थाने में शुक्रवार को चार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. एफआइआर में नाबालिग के पिता ने कहा है कि एक सप्ताह पूर्व सपरिवार रात में खाना खाने के बाद सो गये थे. सुबह में उठा तो देखा कि बच्ची गायब है. कुछ देर तक परिजनों को लगा कि वह शौच करने बाहर गयी होगी.
काफी देर बाद भी वह घर नहीं लौटी तो खोजबीन शुरू कर दी. करीब एक सप्ताह तक भी कहीं पता नहीं चला तो गांव के ही लोगों ने बताया कि गांव के ही दीपक कुमार के साथ देखा गया है. गायब लड़की के पिता ने उसके घर पता लगाने गये तो दीपक ही गायब था. बाद में उन्होंने अस्थावां थाने में दीपक समेत चार लोगों को अारोपित बनाया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग का मामला प्रतीत होता है. लड़की की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है.