बिहारशरीफ : शहरी फुटपाथ विक्रेता संघ कारगिल चौक मार्केट कमेटी की बैठक कारगिल बस पड़ाव के रैन बसेरा में की गई. बैठक की संबोधित करते हुए रामदेव चौधरी ने कहा कि फुटपाथी के नाम पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. फुटपाथियों के लाभ और बेहतरी के बारे में सोचा जाना चाहिए. सोहसराय मोड़ के फुटपाथियों के […]
बिहारशरीफ : शहरी फुटपाथ विक्रेता संघ कारगिल चौक मार्केट कमेटी की बैठक कारगिल बस पड़ाव के रैन बसेरा में की गई. बैठक की संबोधित करते हुए रामदेव चौधरी ने कहा कि फुटपाथी के नाम पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. फुटपाथियों के लाभ और बेहतरी के बारे में सोचा जाना चाहिए. सोहसराय मोड़ के फुटपाथियों के लिए 25 से 30 वर्ष पूर्व वेडिंग जोन बनाने के लिए नगर निगम द्वारा सोहसराय थाना के पास जगह चिह्नित किया गया था,
मगर अब तक निगम द्वारा वहां फुटपाथियों को वेडिंग जोन बना कर नहीं दिया गया है. नगर आयुक्त,मेयर,उपमेयर द्वारा आश्वासन दिया गया है कि सोहसराय थाना के पास की जमीन पर वेडिंग जोन बना कर सोहसराय के फुटपाथियों को दिया जायेगा.
नासवी के राजेश कुमार ने कहा कि बिहारशरीफ शहर के सभी चौक पर छूटे फुटपाथियों की सूची मिल गयी और जल्द ही इस संबंध में बायोमेट्रिक सर्वे किया जायेगा. बैठक में मार्केट कमेटी के पिंटू कुमार,सरयुग केवट,वीरेंद्र प्रसाद,सुदानी देवी, संजय चौहान,दिनेश महतो,विनोद कुमार,राजेश पांडेय,अनिल चौधरी, आनंदी प्रसाद,सुनील कुमार, पप्पु कुमार आदि मौजूद थे.