मिल मालिक व गोदाम प्रभारी पर एफआइआर
28 हजार क्विंटल चावल का घोटाला बिहारशरीफ : चावल माफियों पर प्रशासन द्वारा शिकंजा कसा जा रहा है. धान कूटने के लिए अनुबंधित किये गये दर्जनों मिलरों द्वारा हजारों क्विंटल चावल को गटक लिया गया है. 28 हजार क्विंटल चावल घोटाला करने वाले मिलर व गोदाम प्रबंधक पर हरनौत थाने में एफआइआर की गयी है. […]
28 हजार क्विंटल चावल का घोटाला
बिहारशरीफ : चावल माफियों पर प्रशासन द्वारा शिकंजा कसा जा रहा है. धान कूटने के लिए अनुबंधित किये गये दर्जनों मिलरों द्वारा हजारों क्विंटल चावल को गटक लिया गया है. 28 हजार क्विंटल चावल घोटाला करने वाले मिलर व गोदाम प्रबंधक पर हरनौत थाने में एफआइआर की गयी है. डीएमएफसी परवेज आलम ने बताया कि धान लिये जाने के बाद चावल नहीं दिये जाने पर मिल मालिक रंजीत कुमार पर थाने में एफआइआर दर्ज करायी गयी है.
साथ ही, गलत रिपोर्ट दिये जाने व मिल मालिक को फेवर करने के आरोप में कार्यपालक सहायक सह गोदाम प्रभारी अनिमेष गुंजन के खिलाफ भी एफआइआर करायी गयी है. वर्ष 2014-15 में किये गये धान अधिप्र्राप्ति के ऐवज में चावल राज्य खाद्य निगम को आपूर्ति मिलर द्वारा नहीं की गयी. उन्होंने बताया कि खरूआरा गोदाम एंव विकास एग्रो इंडस्ट्रीज चंडी के अरौत में रखे 28 हजार क्विटल चावल को वापस नहीं एसएफसी को नहीं किया गया. गोदाम प्रभारी अनिमेष गुजन ने एसएफसी को रिपोर्ट भेज दिया कि उक्त 28 हजार क्विंटल चावल का उठावरकर लिया गया है.
गोदाम प्रभारी से चलान एवं अन्य साक्ष्य की मांग की गयी तो उसने बता दिया कि मिल मालिक द्वारा जबरदस्ती रिपोर्ट पर दस्तखत करवा लिया गया है. श्रीआलम ने बताया कि मिल मालिक व गोदाम प्र्रभारी दोनों पर एफआइआर दर्ज किया गया है. मिल मालिक रंजीत कुमार को पुलिस ने गिरफतार कर लिया है. डीएम डॉ.त्याग राजन ने जिला प्रबंधक को आदेश दिया है कि पूर्व के लंबित मामलों की गहन जांच कर दोषियों पर कडी कार्रवाई करें