भाकपा नेता स्वपन मुखर्जी के निधन पर शोक की लहर
बिहारशरीफ : भाकपा माले के पोलित ब्यूरो सदस्य और क्रांतिकारी मजदूर आंदोलन के नेता स्वपन मुखर्जी के निधन पर पार्टी के जिला कार्यालय में शोक सभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर पार्टी पदाधिकारियों और सदस्यों द्वारा दो मिनट का मौन रख कर स्व. मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी गई.... वक्तओं ने कहा कि स्वपन […]
बिहारशरीफ : भाकपा माले के पोलित ब्यूरो सदस्य और क्रांतिकारी मजदूर आंदोलन के नेता स्वपन मुखर्जी के निधन पर पार्टी के जिला कार्यालय में शोक सभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर पार्टी पदाधिकारियों और सदस्यों द्वारा दो मिनट का मौन रख कर स्व. मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी गई.
वक्तओं ने कहा कि स्वपन मुखर्जी नक्सलवाड़ी आंदोलन के दौरान दिल्ली विश्वविद्यालय छोड़ कर देश के मजदूर किसानों के नवजागरण के आंदोलन में शामिल हो गये थे. आज जब देश में मोदी सरकार द्वारा श्रम कानूनों को पूंजीपतियों के हित में बदला जा रहा है. ऐसे में स्वपन मुखर्जी का निधन पार्टी के लिए एक बड़ी क्षति है. इस मौके पर कार्यालय सचिव नवल किशोर, एक्टू के राष्ट्रीय पार्षद मकसूदन शर्मा, जगदीश दास, मनमोहन, पाल बिहारी लाल, राजकिशोर शर्मा, अनिल पटेल आदि मौजूद थे.
इधर हिलसा प्रखंड के चिकसौरा में पूर्व सांसद रामेश्वर प्रसाद की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर पार्टी के जिला सचिव सुरेन्द्र राम, अरुण यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे.
कानून व्यवस्था चौपट, जिसकी लाठी उसकी भैंस: राजीव रंजन
प्रेसवार्ता करते पूर्व एलएलए राजीव रंजन व प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष विश्वनाथ भगत.
