बिहारशरीफ-राजगीर मार्ग पर यातायात में परिवर्तन

बिहारशरीफ : देश के उपराष्ट्रपति का आगमन गुरुवार को हो रहा है. इनके आवागमन को लेकर यातायात व्यवस्था में कुछ फेरबदल किया गया है.किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसके लिए रूट चार्ट बनाये गये है. बिहारशरीफ से राजगीर की ओर सार्वजनिक वाहन 11 बजे के बाद से नहीं चलेंगे. कारगिल चौक पर ही रोक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2016 4:45 AM

बिहारशरीफ : देश के उपराष्ट्रपति का आगमन गुरुवार को हो रहा है. इनके आवागमन को लेकर यातायात व्यवस्था में कुछ फेरबदल किया गया है.किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसके लिए रूट चार्ट बनाये गये है. बिहारशरीफ से राजगीर की ओर सार्वजनिक वाहन 11 बजे के बाद से नहीं चलेंगे. कारगिल चौक पर ही रोक दिया जायेगा.

गया-नवादा की तरफ से आने वाले वाहनों को रोप वे तक ही आने दिया जायेगा. छबिलापुर से राजगीर तरफ आने वाले वाहन रेलवे ओवरब्रिज से आगे नहीं आ पायेंगे. उन्हें वही पर रोक दिया जायेगा. गिरियक आयुध फैक्ट्री की तरफ से आने वाले वाहन भी नयी पोखर मोड़ तक ही आ पायेंगे. यह यातायात व्यवस्था 11 बजे प्रात: से शाम 06 बजे तक लागू रहेगी. जिला प्रशासन ने आम नागरिक से अपील किया है कि वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करें. नियमों का पालन करने में सहयोग करें.

क्या कहते हैं अधिकारी
गठित टीमों में विशेषज्ञ चिकित्सकों को शामिल किया गया है.एंबुलेंस टीमों को भी चिकित्सीय सुविधाओं व जीवनरक्षक दवाओं से लैस किया गया है. चिकित्सकों व पारा मेडिकल स्टॉफों को निर्देश दिया गया है कि समय पर अपनी प्रतिनियुक्ति स्थलों पर उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे.
डॉ सुबोध प्रसाद सिंह,सिविल सर्जन,नालंदा

Next Article

Exit mobile version