कारकेड में शामिल हुए अधिकारी
राजगीर : उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर एक दिन पूर्व बुधवार को कारकेड का रिर्हर्सल कार्यक्रम अजातशत्रु किला मैदान के बने हेलिपैड से शुरू हुआ, जो अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर पहुंचा. इस दौरान कन्वेंशन सेंटर के सभागार में उपराष्ट्रपति के निर्धारित कार्यक्रम का भी रिर्हसल किया गया. वहीं उनके निर्धारित अगले कार्यक्रम के तहत यह कारकेड […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
September 8, 2016 4:46 AM
राजगीर : उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर एक दिन पूर्व बुधवार को कारकेड का रिर्हर्सल कार्यक्रम अजातशत्रु किला मैदान के बने हेलिपैड से शुरू हुआ, जो अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर पहुंचा. इस दौरान कन्वेंशन सेंटर के सभागार में उपराष्ट्रपति के निर्धारित कार्यक्रम का भी रिर्हसल किया गया. वहीं उनके निर्धारित अगले कार्यक्रम के तहत यह कारकेड कन्वेंशन सेंटर से निकल कर प्राचीन नालंदा के भग्नावशेष स्थल पहुंचा.
...
जहां उपराष्ट्रपति द्वारा प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय के भग्नावशेष के अवलोकन का कार्यक्रम भी तय है. यहां भी यह कारकेड के द्वारा इस कार्यक्रम का रिर्हर्सल किया गया. जिसमें पुरातत्व विभाग के वरीय अधिकारियों का दल मौजूद था. कारकेड में नालंदा जिलाधिकारी डा. त्याग राजन एसएम, पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष, अंतरराष्ट्रीय नालंदा विश्वविद्यालय के पदाधिकारी सहित आला अधिकारी शामिल थे.
ये भी पढ़ें...
January 4, 2026 6:30 PM
January 1, 2026 6:12 PM
December 26, 2025 6:58 PM
December 19, 2025 12:15 PM
December 19, 2025 9:29 AM
December 15, 2025 7:43 PM
December 13, 2025 8:56 PM
December 13, 2025 4:56 PM
December 13, 2025 2:42 PM
December 2, 2025 6:02 PM
