आइ एम डिलाइटेड टू विजिट नालंदा
गौरव के क्षण. खंडहर देखने के बाद उपराष्ट्रपति ने िवजिटर बुक में लिखा उपराष्ट्रपति का काफिला 4.19 बजे नालंदा पहुंचा. उपराष्ट्रपति डॉ. हामिद अंसारी ने यहां खंडहर का बारीकी से निरीक्षण और लोगों से इस बारे मे ंजानकारी ली. खंडहर देखने के बाद उन्होंने विजिटर बुक में लिखा – आइ एम डिलाइटेड टू विजिट नालंदा. […]
गौरव के क्षण. खंडहर देखने के बाद उपराष्ट्रपति ने िवजिटर बुक में लिखा
उपराष्ट्रपति का काफिला 4.19 बजे नालंदा पहुंचा. उपराष्ट्रपति डॉ. हामिद अंसारी ने यहां खंडहर का बारीकी से निरीक्षण और लोगों से इस बारे मे ंजानकारी ली. खंडहर देखने के बाद उन्होंने विजिटर बुक में लिखा – आइ एम डिलाइटेड टू विजिट नालंदा.
सिलाव : उपराष्ट्रपति डॉ. हामिद अंसारी का काफिला गुरुवार सायं 4.19 बजे नालंदा खंडहर पहुंचा. राजगीर से नालंदा के लिए उपराष्ट्रपति के काफिले के रवाना होने की खबर सुन कर वहां पर तैनात अधिकारी व पुलिस कर्मियों में हलचल बढ़ गयी और सभी अलर्ट हो गए.
नालंदा खंडहर के प्रवेश द्वार से सभी बारी-बारी से अंदर गये. नालंदा खंडहर के विजिटर बुक में उपराष्ट्रपति ने लिखा – ‘आइ एम डिलाइटेड टू विजिट नालंदा’. उन्होंने नालंदा खंडहर के भीतरी प्रवेश द्वार पर पहुंच कर उसका बारीकी से अवलोकन किया. करीब आधे घंटे के नालंदा खंडहर के अवलोकन के दौरान वह हरेक महत्वपूर्ण स्थान पर गये और उसके बारे में जानकारी प्राप्त की.
नालंदा खंडहर के मेन गेट से लेकर उनके अंदर जाने और बाहर निकलने तथा गाइडों एवं पुरातत्व विभाग के अधिकारियों ने नालंदा खंडहर के महत्वपूर्ण पहलुओं की जानकारी दी.
4.44 बजे उपराष्ट्रपति का काफिला नालंदा खंडहर से बाहर निकला. बाहर निकलने पर उपराष्ट्रपति डॉ. हामिद अंसारी इस प्राचीन विश्वविद्यालय के खंडहर को देख आह्लादित थे. जाते-जाते वे कई बार पीछे की ओर मुड़कर इस प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय की स्मृति को अपनी यादों में संजो रहे थे.
नालंदा खंडहर में फोटो सेशन के दौरान उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, राज्यपाल रामनाथ कोबिंद, शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी व अन्य.
2.40 बजे राजगीर किला मैदान पर वायु सेना के हैलीकॉप्टर से उतरे.
2.45 बजे राजगीर में यूनिवर्सिटी के कन्वेंशन हॉल में पहुंचे.
2.50 बजे कन्वेंशन हॉल में राष्ट्रगान.
2.55 बजे नालंदा विवि की कुलपति गोपा सवरबाल ने स्वागत किया.
3.00 बजे नालंदा विवि की कुलपति ने प्रतीक चिन्ह भेंट किया.
3.05 बजे उपराष्ट्रपति का संबोधन शुरू हुआ.
3.10 बजे छात्रों से मुखातिब हुए
3.30 बजे राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन.
3.35 बजे नालंदा विवि मॉडल का अवलोकन उपराष्ट्रपति ने किया.
3.50 बजे नालंदा विवि के छात्रों के साथ फोटो सेशन किया.
3.55 बजे नालंदा खंडहर के परिदर्शन के लिए उपराष्ट्रपति रवाना हुए.
4.15 बजे नालंदा खंडहर पहुंचे उपराष्ट्रपति.
4.39 बजे नालंदा खंडहर विजिटर बुक में उपराष्ट्रपति ने संदेश लिखा.
4.45 बजे राजगीर के लिए रवाना हुए.
5.00 बजे राजगीर से वायुसेना के हेलीकॉप्टर से पटना रवाना.